Last Updated on November 16, 2024 7:53, AM by
Stock Market: इस साल रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद भारी गिरावट से गुजर रहे हैं. प्रमुख शेयर सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएससी निफ्टी (Nifty50) में बड़ी गिरावट आई है. विदेशी निवेशकों की निकासी, दूसरी तिमाही के कमजोर नतीजों और बढ़े हुए वैल्युएशन के बीच निफ्टी सितंबर में अपने रिकॉर्ड हाई से 10% से अधिक नीचे आ चुका है.
10% टूटे निफ्टी और सेंसेक्स
बीएसई सेंसेक्स इस साल 27 सितंबर को 85,978.25 के अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था. निफ्टी ने भी इसी दिन 26,277.35 के ऑल टाइम हाई स्तर को छुआ था. हालांकि, अक्टूबर के बाद से बाजार मंदी की गिरफ्त में आ गए. सेंसेक्स अपने ऑल टाइम हाई से 8,397.94 अंक या 9.76% नीचे है. निफ्टी भी रिकॉर्ड हाई से 2,744.65 अंक या 10.44% नीचे है.
ये भी पढ़ें- 7 दिन में तगड़ा रिटर्न, खरीद लें ये 5 स्टॉक्स
इस वजह से भारत से दूर हुए विदेशी निवेशक
स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, हाई वैल्युएशन ने पहले ही चिंताएं बढ़ा दी थीं, लेकिन चीन में प्रोत्साहन पैकेज ने विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) के प्रवाह को भारत से चीन की ओर मोड़ दिया. दूसरी तिमाही के कमजोर नतीजों ने इस पलायन को और बढ़ावा दिया.
इसके अलावा अमेरिकी बॉन्ड यील्ड (US Bond Yeild) और डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) में बढ़ोतरी ने दबाव को और बढ़ाया, जिससे एफआईआई की निकासी बढ़ गई.
अक्टूबर में निकाले 94 हजार करोड़ रुपये
विदेशी निवेशकों ने अक्टूबर में भारतीय शेयर बाजार से 94,000 करोड़ रुपये निकाले. मीणा ने कहा कि इस तिमाही में सबसे बड़ी निराशा एफएमसीजी (FMCG) शेयरों से हुई, जहां मजबूत आय की उम्मीदें पूरी नहीं हुईं.
