Uncategorized

Rosmerta Digital Services IPO: फिलहाल नहीं आएगा देश का सबसे बड़ा SME इश्यू, कंपनी ने बदला फैसला; 18 नवंबर को थी ओपनिंग

Last Updated on November 16, 2024 9:21, AM by

Rosmerta Digital Services IPO: रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज ने अपने 206 करोड़ रुपये के IPO को फिलहाल टाल दिया है। इसके पीछे बाजार की प्रतिकूल परिस्थितियों को कारण बताया गया है। इसे SME (स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज) सेगमेंट में देश का अब तक का सबसे बड़ा IPO बताया जा रहा था। यह 18 नवंबर को खुलने वाला था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। रोसमेर्टा ने एक सार्वजनिक घोषणा में IPO को टालने के बारे में बताया। कंपनी ने IPO लाने की नई तारीख तय नहीं की है।

कंपनी ने इससे पहले सार्वजनिक नोटिस में जानकारी दी थी IPO 18 नवंबर को खुलेगा और 21 नवंबर को बंद होगा। इसके लिए प्राइस बैंड 140-147 रुपये प्रति शेयर तय किया गया। IPO में केवल 140.36 लाख नए शेयर जारी होने वाले थे, ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) नहीं था। इन शेयरों की कीमत अपर प्राइस बैंड पर 206.33 करोड़ रुपये है। इश्यू क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर होने वाली थी।

रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज लिमिटेड, रोसमेर्टा टेक्नोलोजिज लिमिटेड (RTL) की सब्सिडियरी है। कंपनी ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स और एक्सेसरीज की डिजिटली इनेबल्ड सर्विसेज और डिजिटली इनेबल्ड चैनल सेल्स उपलब्ध कराती है। रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज ने शुरुआत में ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEMs) को व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्विसेज प्रदान कीं और उसके बाद कई तरह की सर्विसेज में डायवर्सिफाय हो गई। इसकी सर्विसेज में गैरेज सर्विसेज, लास्ट-माइल डिलीवरी सर्विस, ऑटोमोटिव कंपोनेंट और एक्सेसरीज की बिक्री आदि शामिल हैं। यह B2B और B2C दोनों क्षेत्रों में है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top