Last Updated on November 16, 2024 9:20, AM by
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार शाम को भीषण आग लग गई, जिसमें कम से कम 10 नवजात बच्चों की मौत की खबर है। झांसी पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक संक्षिप्त बयान में कहा कि फायर ब्रिगेड को मौके पर भेजा गया, जबकि जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। मेडिकल कॉलेज के कथित दृश्यों में मरीज और उनके तीमारदार घबराए हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी बचाव और राहत कार्यों में सहायता कर रहे हैं।
झांसी मेडिकल कॉलेज की नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (NICU) में भीषण आग लग गई। आशंका है कि मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
