Last Updated on November 16, 2024 9:21, AM by
Indian Premier League 2025: IPL 2025 की नीलामी में किन-किन क्रिकेटर्स के लिए बोलियां लगेंगी, इसका खुलासा हो गया है। सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले मेगा ऑक्शन में कुल 574 खिलाड़ी शामिल होने वाले हैं। इनमें से 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी हैं। इनमें एसोसिएट देशों के 3 खिलाड़ी शामिल हैं। शॉर्टलिस्ट किए गए क्रिकेटर्स की फाइनल लिस्ट की घोषणा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने शुक्रवार शाम एक बयान के माध्यम से की।
330 अनकैप्ड खिलाड़ियों में से 318 भारतीय और 12 विदेशी हैं। कुल 204 स्लॉट भरे जाने हैं, जिनमें से 70 विदेशी खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध हैं। 2 करोड़ रुपये हाइएस्ट रिजर्व प्राइस है, जिसमें 81 खिलाड़ियों ने हाइएस्ट ब्रैकेट में रहने का विकल्प चुना है। बड़े या यूं कहें कि स्टार खिलाड़ियों की लिस्ट को 2 भागों में बांट गया है। दोनों लिस्ट में 6-6 खिलाड़ी हैं।
लिस्ट लगातार अपडेट हो रही है…
 
													
																							 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						