Markets

IPCA Laboratories देगी ₹21 का इंटरिम डिविडेंड, शेयर में आगे 15% चढ़ने का दम

Last Updated on November 16, 2024 13:06, PM by Pawan

IPCA Laboratories Stock Price: फार्मा कंपनी IPCA लैबोरेटरीज के शेयर में आगे लगभग 15 प्रतिशत का उछाल आ सकता है। ब्रोकरेज शेयरखान ने इप्का लैब्स के शेयर पर ‘बाय’ रेटिंग की सिफारिश करते हुए 1765 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के बीएसई पर 14 नवंबर को बंद भाव से लगभग 15 प्रतिशत ज्यादा है। शुक्रवार, 15 नवंबर को शेयर बाजार गुरुनानक जयंती के मौके पर बंद थे।

शेयरखान ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा कि जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में IPCA लैब्स का रेवेन्यू सालाना आधार पर 16 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,355 करोड़ रुपये हो गया। शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 39 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 23 प्रतिशत बढ़कर 245 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। EBITDA 441 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले के मुकाबले 22 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 12 प्रतिशत ज्यादा है। मार्जिन पिछले साल से 102 bps बेहतर होकर 19 प्रतिशत हो गया। मार्केट शेयर सितंबर 2024 तिमाही में 2.14 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले 2.04 प्रतिशत था।

इन कदमों से मिलेगा ग्रोथ को बढ़ावा

शेयरखान के मुताबिक, बेशोर के जेनेरिक बिजनेस को यूनिकेम यूएस में इंटीग्रेट करने से ग्रोथ को बढ़ावा मिलेगा, जिसे इंटरनेशनल रेवेन्यू में सुधार और हालिया अमेरिकी रेगुलेटरी अप्रूवल्स से मदद मिलेगी। बायोलॉजिक्स और CDMO पहलों में रणनीतिक निवेश से विकास की संभावनाएं और बढ़ेंगी क्योंकि स्टॉक में FY26E और FY26E EPS के लिए 40x और 30x के करेंट मल्टीपल्स पर उछाल दिख रहा है। ऐसे ही अन्य फैक्टर्स को देखते हुए शेयरखान ने Ipca Laboratories के शेयर के लिए ‘बाय’ रेटिंग और 1765 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है।

एक साल में Ipca Laboratories का शेयर 45% चढ़ा

Ipca Laboratories के शेयर की कीमत बीएसई पर 14 नवंबर को 1536.95 रुपये पर बंद हुई। कंपनी का मार्केट कैप 38,900 करोड़ रुपये है। पिछले एक साल में शेयर 45 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा है।

कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए शेयरहोल्डर्स को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 21 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 25 नवंबर 2024 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। डिविडेंड का भुगतान पात्र शेयरहोल्डर्स को 10 दिसंबर 2024 को या उससे पहले कर दिया जाएगा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top