Uncategorized

Delhi AQI Today: दिल्ली- NCR में फिर बढ़ा सांसों का संकट, AQI 400 के पार, बदल गई ऑफिस की टाइमिंग

Last Updated on November 16, 2024 10:06, AM by

देश की राजधानी दिल्ली और NCR में प्रदूषण अपने सभी रिकॉर्ड तोड़ रहा है। राष्ट्रीय राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स पिछले कई दिनों से 400 के पार चल रहा है। इसे बेहद गंभीर श्रेणी में माना जाता है। हालत बेहद खराब हो गए हैं। राजधानी में सांसों का संकट मंडराने लगा है। ऐसे में सरकार ने GRAP-3 को भी लागू कर दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। सुबह-सुबह से पूरी दिल्ली धुंध की चादर में लिपटी हुई नजर आती है। सर्दियों में दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण की स्थिति खराब श्रेणी में पहुंच जाती है। इस पर नियंत्रण करने के लिए जीआरएपी को चार चरणों में लागू किया जाता है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, दिल्ली में सुबह 6 बजे राष्ट्रीय एक्यूआई 404 रहा। इसे ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। राष्ट्रीय राजधानी के प्रगति मैदान और ITO सहित आसपास के इलाकों का AQI-357 दर्ज़ किया गया, जिसे ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रखा गया है। वायु प्रदूषण को कम करने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं। की इलाकों में वाटर स्प्रिंकलर से पानी का छिड़काव किया जा रहा है।

जानिए दिल्ली के किस इलाके में कितना है AQI

पिछले कुछ दिनों से प्रदूषण बढ़ने के कारण राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की चादर लिपटी हुई है। सुबह 7 बजे आनंद विहार में 436 एक्यूआई दर्ज किया गया। मुंडका में 424, वजीरपुर में 441, जहांगीरपुरी में 445, आर के पुरम में 398, ओखला में 389, बवाना में 438, विवेक विहार में 436, नरेला में 449, अलीपुर में 435, अशोक विहार में 438, आया नगर में 398, बुराड़ी में 428, चांदनी चौक में 372 एक्यू आई दर्ज किया गया। DTU में 383, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 380, द्वारका सेक्टर-8 में 415, आईजीआई एयरपोर्ट में 395, दिलशाद गार्डन में 408, आईटीओ में 357, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 370, मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में 413, मंदिर मार्ग में 411 दर्ज किया गया।

बदल गई ऑफिस की टाइमिंग

प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली की सीएम आतिशी ने सरकारी ऑफिसों के लिए नए समय की घोषणा कर दी है। केंद्र सरकार के दफ्तर सुबह 9 से शाम 5:30, दिल्ली सरकार के दफ्तर 10 से शाम 6:30 और MCD के दफ्तर 8:30 से शाम 5 बजे तक चलेंगे। दिल्ली के सभी प्राइमरी (5वीं क्लास तक) स्कूलों में ऑनलाइन क्लास चलाने का ऐलान शुक्रवार को ही कर दिया गया था। अब छठी से 12वीं तक के स्कूलों के लिए मास्क अनिवार्य करने का फैसला लिया गया है।



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top