Uncategorized

झारखंड में दिल दहलाने वाली वारदात, तंत्र-मंत्र के चक्कर में मां ने दे दी बेटी की बलि, शव का कलेजा तक खा गई महिला

Last Updated on November 16, 2024 10:16, AM by Pawan

अंधविश्वास में फंस कर लोग अकसर कितने हैवान हो जाते हैं, इसका जीता-जागता उदाहरण झारखंड के पलामू जिले से सामने आया है, जहां एक महिला ने तंत्र-मंत्र सीखने के चक्कर में अपनी ही बेटी की बलि दे दी। महिला की हैवानियत यहीं नहीं रुकी। बेटी की बलि देने के बाद उसने शव को टुकड़े-टुकड़े किया और उसका कलेजा तक खा गई। यह पूरा मामला हुसैनाबाद थाना के खराड़ गांव की बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले में आरोपित महिला गीता देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी महिला गीता देवी अपनी सास से पास ही के जपला बाजार जाने की बात कह कर, अपनी बेटी को साथ लेकर निकली था। बाजार से उसने पूजा की सामग्री खरीदी और शाम को  घर से करीब दो किलोमीटर जा कर अपनी बेटी की हत्या कर दी और शव के टुकड़े-टुकड़े कर कलेजा तक खा गई। उसके बाद महिला शव को दफना कर नग्न अवस्था में ही घर पहुंच गई।

नग्न हो कर तंत्र-मंत्र सीखती थी महिला

पुलिस के पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि जलपा बाजार से चूड़ी और पूजा की अन्य सामग्री खरीदने के बाद वह घर आ गई थी। जब शाम हुई, तो घर से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर सिकनी बरवाढोड़ा जंगल में उसने बेटी के साथ तंत्र-मंत्र करना शुरू किया।

पुलिस के मुताबिक, उसके बाद महिला ने पहले अपनी बच्ची को नग्न किया फिर खुद नग्न हो कर मासूम बच्ची की बलि दे दी। बलि देन के बाद महिला ने चाकू से शव के टुकड़े किए फिर उसका कलेजा निकाल कर खा गई।

दिल्ली में काम करता है आरोपी महिला का पति

ग्रामिणों ने पुलिस को बाताया कि आरोपी महिला गीता देवी का पति अपनी रोजी-रोटी के लिए दिल्ली में रहता है। महिला अपनी सास के साथ रहती है। जानकारी के मुताबिक, जब महिला की सास ने उसे नग्न अवस्था में देखा, तो वो अवाक रह गई थी। सास ने जब बच्ची के बारे में पूछा तो महिला ने बच्ची की हत्या करने की बात कबूली।

पुलिस कर रही है मामले की जांच

जब लोगों को इस पूरी घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने पुलिस को बुला कर महिला को पुलिस के हवाले कर दिया। थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने बताया कि नग्न अवस्था में बच्ची की कटी लाश बरामद की गई है। आरोपी महिला ने अंधविश्वास में अपना आपा खो दिया था। वहीं पुलिस की पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया की वह डायन-बिसाही (Black Magic) सीख रही थी, जिसके लिए उसने अपनी बेटी की ही बलि दे दी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top