Last Updated on November 15, 2024 0:36, AM by Pawan
K&R Rail Engineering Share: स्मॉलकैप रेलवे कंपनी केएंडआर रेल इंजीनियरिंग के शेयरों में आज 14 नवंबर को 7 फीसदी तक की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 6.28 फीसदी की बढ़त के साथ 384.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी ने हाल ही में फंड जुटाने की घोषणा की है, जिसके बाद इसमें खरीदारी हो रही है। केएंडआर रेल इंजीनियरिंग एक लीडिंग रेलवे कंस्ट्रक्शन कंपनी है जो हाई क्वालिटी रेल इन्फ्रॉस्ट्रक्चर का निर्माण करती है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 899 करोड़ रुपये हो गया।
केएंडआर रेल इंजीनियरिंग ने एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए बताया कि उसने प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए 36,66,53,290 रुपये जुटाए हैं। पिछले महीने, इसके बोर्ड ने 96,00,000 ऑप्शनली कनवर्टिबल रिडीमेबल प्रेफरेंस शेयरों (OCRPS) को इक्विटी में बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।
स्टॉक स्प्लिट की है तैयारी
केएंडआर रेल इंजीनियरिंग 10:1 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है। इसका मतलब है कि कंपनी के 10 रुपये फेस वैल्यू वाले मौजूदा इक्विटी शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में स्प्लिट किया जाएगा स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा अभी की जानी है।
K&R Rail Engineering के शेयरों का प्रदर्शन
केएंडआर रेल इंजीनियरिंग के शेयरों का 52-वीक हाई 800 रुपये और 52-वीक लो 303.55 रुपये है। पिछले कुछ समय से कंपनी के शेयर दबाव में हैं। पिछले एक महीने में इस स्टॉक ने 18 फीसदी का रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 26 फीसदी की गिरावट आई है। इस साल अब तक यह स्टॉक 46 फीसदी टूट चुका है। हालांकि, पिछले 4 सालों में इसके निवेशकों को करीब 3960 फीसदी का बंपर मुनाफा हुआ है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
