Uncategorized

NTPC Green Energy IPO: क्या आप शेयरधारक कोटा में कर सकते हैं आवेदन? जानें GMP क्या दे रहा संकेत

Last Updated on November 15, 2024 15:27, PM by

NTPC Green Energy IPO: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) का लंबे समय से इंतजार हो रहा है। यह देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी (NTPC) की सब्सिडियरी कंपनी है। इस IPO में शेयरधारक कोटे के तहत आवेदन करने के लिए भी निवेशकों की गहरी रुचि देखी जा रही है। NTPC ग्रीन का एनर्जी का आईपीओ अगले हफ्ते 19 से 22 नवंबर के बीच खुलेगा। कंपनी इस आईपीओ के जरिए करीब 10,000 करोड़ रुपये जुटाएगी।

इस IPO में रिटेल निवेशकों, हाई नेट वर्थ इंडिविजु्अल्स (HNIs), क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) और कर्मचारियों के अलावा शेयरधारकों के लिए एक कोटा होगा। इस कोटे के तहत NTPC के शेयरधारक इस बोली में भाग ले सकते हैं।

NTPC ग्रीन एनर्जी ने बताया कि उसने शेयरधारकों के लिए कुल 10 फीसदी हिस्सा आरक्षित किया है। इससे इन शेयरधारकों के लिए आवंटन की संभावनाएं बढ़ सकती हैं। कंपनी के IPO डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, “10 रुपये फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर आनुपातिक आधार पर योग्य शेयरधारकों को आवंटित किए जाएंगे। यह आरक्षित हिस्सा कुल इश्यू साइज के 10 प्रतिशत से अधिक नहीं होगा।”

NTPC के जिन निवेशकों ने रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट (RHP) दाखिल होने की तारीख तक इसके शेयर खरीदे थे, वे शेयरधारक कोटे के तहत बोली लगाने के लिए योग्य हैं। चूंकि NTPC ग्रीन एनर्जी ने 13 नवंबर को अपना RHP दाखिल किया था। ऐसे में इस तारीख तक जिनके डीमैट खाते में NTPC का कम से कम एक शेयर था, वे शेयरधारक कोटे के तहत बोली लगाने के लिए योग्य हैं।

इन्वेस्टरगेन और आईपीओ वॉच पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, अनलिस्टेड मार्केट में NTPC ग्रीन एनर्जी के शेयर फिलहाल 2.5 से 3 प्रतिशत के ग्रे मार्केट प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। NTPC ग्रीन एनर्जी के शेयरों का प्राइस बैंड 102 – 108 रुपये प्रति शेयर के बीच है। निवेशकों को आईपीओ में कम से कम 138 शेयरों और उसके बाद 138 के मल्टीपल में आवेदन करना होगा।

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने एक हालिया रिपोर्ट में बताया कि, NTPC ग्रीन एनर्जी वित्त वर्ष 2027 तक सोलर एंड विंड एनर्जी में 1 लाख करोड़ रुपये तक निवेश करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। एनटीपीसी ने एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी में स्थापना के बाद से 7,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है। कंपनी इसके लिए 1 लाख करोड़ रुपये का वैल्यूएशन चाहती है।

यह भी पढ़ें- Lamosaic IPO: लैमोसेक इंडिया का 21 नवंबर को खुलेगा IPO, ₹200 का एक शेयर, जानें GMP और बाकी डिटेल्स

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top