Uncategorized

रिलायंस-डिज्नी का मर्जर पूरा: ये देश का सबसे बड़ा एंटरटेनमेंट बिजनेस होगा, नीता अंबानी इसकी चेयरपर्सन होंगी

 

डिज्नी और रिलायंस एंटरटेनमेंट एक हो गए हैं। दोनों कंपनियों ने आज यानी, 14 नवंबर को मर्जर पूरे होने की घोषणा की। अब ये भारत की सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट कंपनी होने के साथ एक स्पोर्ट्स पावरहाउस भी है।

 

कॉम्पिटिशन कमीशन और अन्य रेगुलेटरी ऑथॉरिटी की मंजूरी के बाद रिलायंस की सब्सडियरी कंपनी वायाकॉम-18 और डिज्नी इंडिया का मर्जर प्रभावी हुआ है। रिलायंस ने इस जॉइंट वेंचर के लिए 11,500 करोड़ रुपए का निवेश किया है।

दोनों कंपनियों ने अपने जॉइंट स्टेटमेंट में बताया कि पोस्ट मनी बेसिस पर ये डील 70,352 करोड़ रुपए में पूरी हुई है। विलय के बाद बनी कंपनी में रिलायंस की 63.16% और डिज्नी की 36.84% हिस्सेदारी होगी। नीता अंबानी इसकी चेयरपर्सन होंगी।

बिजनेस तीन CEO लीड करेंगे

कंपनियों ने कहा कि इस जॉइंट वेंचर को तीन CEO लीड करेंगे। केविन वाज़ एंटरटेनमेंट ऑर्गनाइजेशन के प्रमुख होंगे। किरण मणि डिजिटल ऑर्गनाइजेशन की जिम्मेदारी संभालेंगी। संजोग गुप्ता स्पोर्ट ऑर्गनाइजेशन को लीड करेंगे।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, “इस जॉइंट वेंचर के साथ, इंडियन मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री एक ट्रांसफॉर्मेशनल एरा में प्रवेश कर रहा है। मैं जॉइंट वेंचर के भविष्य को लेकर बहुत उत्साहित हूं और इसकी पूरी सफलता की कामना करता हूं।”

जॉइंट वेंचर के पास 2 डिजिटल प्लेटफार्म

इस मेगा-मर्जर में डिज़्नी स्टार के 80 चैनल और रिलायंस Viacom18 के 40 चैनल जुड़ जाएंगे। यानी, कुल 120 चैनल हो जाएंगे। हालांकि इनमें से कुछ चैनल्स को बंद किया जा सकता है। दोनों के पास OTT ऐप भी है- डिज्नी हॉटस्टार और जियो सिनेमा।

वायाकॉम 18 के पास BCCI मैनेज्ड क्रिकेट मैचों के टीवी अधिकार भी हैं, जबकि डिज्नी स्टार के पास 2027 तक IPL ब्रॉडकास्ट करने के टीवी अधिकार हैं। वहीं रिलायंस के पास उसके OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर IPL दिखाने के अधिकार हैं।

रिलायंस के न्यूज चैनल्स इस डील का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि वो नेटवर्क 18 ग्रुप के तहत आते हैं।जॉइंट वेंचर को 30,000 से अधिक डिज्नी कंटेंट एसेट के लाइसेंस के साथ भारत में डिज्नी फिल्मों और प्रोडक्शन को डिस्ट्रीब्यूट करने के एक्सक्लूसिव राइट भी दिए जाएंगे।

भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर कंपनी है रिलायंस

रिलायंस भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 17,15,498.91 करोड़ है। रिलायंस अभी हाइड्रोकार्बन एक्सप्लोरेशन और प्रोडक्शन, पेट्रोलियम रिफाइनिंग और मार्केटिंग, पेट्रोकेमिकल्स, एडवांस मटेरियल और कंपोजिट, रिन्यूएबल एनर्जी (सोलर और हाइड्रोजन), डिजिटल सर्विस और रिटेल सेक्टर में काम करती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top