Last Updated on November 14, 2024 14:10, PM by
देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) को एक बड़ा झटका लगा है. केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) की ओऱ से कंपनी को बड़ा झटका लगा है. केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने कंपनी के खिलाफ मिली शिकायतों के मामले में विस्तृत जांच शुरू कर दी है. हाालांकि 21 अक्टूबर 2024 को ओला इलेक्ट्रिक की ओर से CCPA को कारण बताओ नोटिस का जवाब दिया गया था, जिसमें बताया गया था कि कंपनी को मिली कुल शिकायतों में से 99.10 फीसदी शिकायतों का निपटारा हो गया है जबकि ऐसा नहीं हुआ है. इस मामले में CCPA का कुछ और कहना है.
Ola Electric के लिए झटका
जी बिजनेस को मिली एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक, सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने कंपनी के खिलाफ मिल रही ग्राहकों की शिकायतों वाले मामले की अब विस्तृत जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, BIS हर शिकायत और मौजूदा नियमों पर जांच करेगा.
