Markets

F&O ने बढ़ाई Zomato-Paytm की चमक, इस कारण निवेशक हुए लट्टू

Last Updated on November 14, 2024 14:12, PM by

F&O inclusion fuels stocks: 29 नवंबर से एनएसई पर 45 और शेयरों में फ्यूचर एंड ऑप्शंस (F&O) पोजिशन लेने का विकल्प मिल जाएगा। एनएसई ने इन स्टॉक्स की लिस्ट जारी कर दी है। इस खुलासे पर लिस्ट में शामिल अधिकतर शेयरों में आज अच्छी तेजी दिखने को मिली। एनएसई की तरफ से जारी लिस्ट के मुताबिक 29 नवंबर से जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services), एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts), बीएसई (BSE), पेटीएम (Paytm), जोमैटो (Zomato) और अदाणी ग्रुप की अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) और अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) समेत 45 कंपनियों के स्टॉक्स को F&O सेगमेंट में शामिल किया जाएगा। एनएसई ने यह फैसला बाजार नियामक सेबी की मंजूरी के बाद लिया है।

F&O में शामिल होने से इन शेयरो ने पकड़ी रफ्तार

एफएंडओ सेगमेंट में शामिल नए स्टॉक्स में से जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर 5.78 फीसदी उछलकर 316.70 रुपये, पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशंस के शेयर 4.26 फीसदी चढ़कर 785.35 रुपये, ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के शेयर 4 फीसदी उछलकर 269 रुपये के भाव पर पहुंच गए। बीएसई के शेयर 2.30 फीसदी चढ़कर 4,595.05 रुपये और डीमार्ट चलाने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर 1.63 फीसदी चढ़कर 3,821.00 रुपये पर पहुंच गए। अदाणी ग्रुप के कंपनियों की बात करें तो अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर 2.22 फीसदी और अदाणी टोटल गैस के शेयर 1.86 फीसदी चढ़ गए।

फ्यूचर्स-ऑप्शंस सेगमेंट में एंट्री से क्या बदलेगा?

एफएंडओ में शामिल होने से आमतौर पर किसी स्टॉक की लिक्विडिटी बढ़ जाती है। इसके साथ ही इंस्टीट्यूशनल और रिटेल इनवेस्टर्स आकर्षित होते हैं जिससे हेजिंग और स्पेक्यूलेटिव ट्रेडिंग की संभावना बनती है। लिक्विडिटी बढ़ने से ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी बढ़ोतरी होती है। इसके अलावा एफएंडओ में शामिल होने से स्टॉक के बेंचमार्क इंडेक्स जैसेकि निफ्टी 50 में शामिल होने की संभावना भी बढ़ती है। जिन स्टॉक्स को 29 नवंबर से एक्टिव होने के लिए एफएंडओ सेगमेंट में जगह मिली है, उनके लिए लॉट साइज, स्ट्राइक प्राइस रेंज और बाकी डिटेल्स का खुलासा 28 नवंबर को होगा।

Suzlon Energy Share Price: थम गई पांच दिनों की गिरावट, 5% उछलकर शेयर अपर सर्किट पर, चार्ट पर अब ऐसी है सेहत

Niva Bupa IPO Listing: ₹74 के शेयर ने दिया 6% का लिस्टिंग गेन, लेकिन जून तिमाही में फीका था निवा बूपा का कारोबार

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top