Uncategorized

गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं? | Zee Business

Last Updated on November 14, 2024 13:01, PM by

 

Anil Singhvi Editor’s Take: मार्केट में बिकवाली का दौरा जारी है. गुरुवार को भी मामूली बढ़त के साथ खुले बाजार में एक बार फिर से गिरावट देखने को मिल रहा है. ऐसे में स्टॉक मार्केट में निवेशकों के लिए आगे की स्ट्रैटजी क्या होनी चाहिए और ट्रेडर्स इस गिरते बाजार में क्या कर सकते हैं इसके लिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कुछ अपनी राय दी है.

गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स?

मार्केट गुरु ने बताया कि बाजार हर रोज इतना नहीं गिरेगा. बाजार में आगे उतार-चढ़ाव के लिए तैयार रहें. इसमें आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है. ट्रेडर्स को तेजी और मंदी दोनों पोजीशन के लिए तैयार रहना है. रिकवरी के दौरान बिकवाली के लिए तैयार रहें. ऐसे में रिकवरी के दौरान ट्रेडर्स फंसी हुई पोजीशन से निकलते रहें. अनिल सिंघवी ने कहा कि पोजीशन जितनी कम या खाली होगी, दिमाग उतना ज्यादा सही होगा.

मार्केट गुरु ने बताया ने रिकवरी का टारगेट देते हुए बताया कि रिकवरी में 23875-24000 के लेवल तक निफ्टी आ सकता है. वहीं, रिकवरी में बैंक निफ्टी 50900-51000 तक आ सकता है.

कल के पैनिक से क्या हैं संकेत?

मार्केट गुरु ने बताया कि निवेशकों को ये ध्यान रखना चाहिए कि बाजार हर रोज इतना ज्यादा इतनी स्पीड से नहीं गिरता है. ऐसे में आपको ऐसे गिरते बाजार में कुछ दिन या हफ्ते निकालने हैं. मार्केट में इस वक्त पैनिक FIIs की बिकवाली और वैल्यूएशन की कमी से है. ऐसे में घबराए नहीं और मार्केट में बने रहें. उन्होंने कहा कि अगर आज बाजार पैनिक हुआ तो बाजार बेहद अच्छे सपोर्ट लेवल पर आ जाएगा. निवेशक 23000 के आसपास तीसरी से चौथी किस्त लगा सकते हैं. बैंक निफ्टी 49750 के सपोर्ट के बेहद करीब है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top