Uncategorized

इस फूड कंपनी ने किया नाम बदलने का ऐलान, शेयरों में आई 6% से ज्यादा की गिरावट, बताई ये वजह…

अब Sundrop के नाम से पहचानी जाएगी Agro Tech Foods

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि एग्रो टेक फूड्स शेयरों की अदला-बदली सौदे के माध्यम से डेल मोंटे फूड्स में 100 प्रतिशत की हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। प्रस्तावित अधिग्रहण के पूरा होने पर, डेल मोंटे फूड्स कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन जाएगी।
बोर्ड ने कंपनी का नाम एग्रो टेक फूड्स लिमिटेड से बदलकर सनड्रॉप ब्रांड्स लिमिटेड करने को भी मंजूरी दे दी है।

Agro Tech Foods करेगी डेल मोंटे फूड्स का अधिग्रहण

एग्रो टेक फूड्स कंपनी के 1.33 करोड़ शेयर 10 रुपये के फेस वैल्यू पर 975.50 रुपये प्रति शेयर की दर से जारी करेगी। ये शेयर डीएमपीएल इंडिया, भारती एंटरप्राइजेज और संबंधित ट्रस्टों को प्रेफरेंशियल आधार पर जारी किए जाएंगे।

एग्रो टेक फूड्स लिमिटेड के सीईओ और कार्यकारी निदेशक आशीष कुमार शर्मा ने कहा, “हम डेल मोंटे फूड्स को संड्रॉप ब्रांड्स परिवार में शामिल करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। यह साझेदारी आधुनिक उपभोक्ताओं को बेहतर खाद्य अनुभव प्रदान करने के हमारे उन्नत दृष्टिकोण के साथ पूरी तरह से मेल खाती है।”

इस लेन-देन के तहत, एग्रो टेक फूड्स को डेल मोंटे की तमिलनाडु के होसुर और पंजाब के लुधियाना स्थित मैन्युफैक्चरिंग और रिसर्च एंव डेवलपमेंट (R&D) केंद्र तक पहुंच भी मिलेगी। प्रोडक्ट इनोवेशन और गुणवत्ता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए प्रसिद्ध यह अत्याधुनिक प्लांट कंपनी के विस्तार में अहम भूमिका निभा सकता है

Agro Tech Foods का शेयर 6 प्रतिशत से ज्यादा टूटा

आज के इंट्रा-डे ट्रेड में BSE पर, एग्रो टेक फूड्स के शेयर 6.30 प्रतिशत टूटकर  969.05 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आ गए। NSE पर भी शेयर 6.75 प्रतिशत गिरकर 966.10 रुपये के भाव पर आ गए। पिछले छह महीनों में कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को लगभग 35 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, इस साल अभी तक शेयर करीब 11 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है।

नितीश बजाज संभालेंगे Sundrop की कमान

सनड्रॉप की कमान संभालने के लिए कंपनी ने नितीश बजाज को समूह प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। नितीश को उपभोक्ता उत्पादों और ब्रांड प्रबंधन में 28 से अधिक वर्षों का अनुभव है। अपने पिछले कार्यकाल में उन्होंने पीरामल के उपभोक्ता उत्पाद विभाग के सीईओ, सीएट टायर्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (मार्केटिंग) और रेकिट बेंकिज़र, रैनबैक्सी ग्लोबल कंज्यूमर हेल्थकेयर और हेंज इंडिया में नेतृत्वकारी भूमिकाएं निभाई हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top