Last Updated on November 13, 2024 11:47, AM by Pawan
KNR Constructions Stock Price: जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में ब्लॉकबस्टर परफॉरमेंस दर्ज करने के बाद 13 नवंबर को KNR कंस्ट्रक्शंस के शेयरों में 14 प्रतिशत का उछाल आया। तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 310 प्रतिशत या 4 गुना बढ़कर 585 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 143 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 87 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,945 करोड़ रुपये हो गया, जो सितंबर 2023 तिमाही में 1,038 करोड़ रुपये था। EBITDA 275 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 870 करोड़ रुपये हो गया, जबकि मार्जिन 2,242 bps बढ़कर 44.7 प्रतिशत हो गया।
KNR कंस्ट्रक्शंस का शेयर बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 313.80 रुपये पर खुला। इसके बाद पिछले बंद भाव से 14 प्रतिशत उछलकर 324.65 रुपये के हाई तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 8800 करोड़ रुपये है। केएनआर कंस्ट्रक्शंस को करीब 17 ब्रोकरेज कवर करते हैं, जिनमें से 5 ने शेयर पर “बाय” कॉल की सिफारिश की है। 6 ने “होल्ड” कॉल साझा किया है और 6 ने “सेल” रेटिंग का सुझाव दिया है।
6 महीनों में शेयर 28% मजबूत
शेयर ने पिछले 6 महीनों में 28 प्रतिशत की तेजी देखी है। पिछले एक सप्ताह में कीमत करीब 5 प्रतिशत चढ़ी है। बीएसई पर शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 415 रुपये है, जो 31 जुलाई 2024 को दर्ज किया गया था। निचला स्तर 236.70 रुपये है, जो 15 मार्च 2024 को देखा गया। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 48.81 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
पिछले महीने कंपनी ने केएनआर मुजफ्फरपुर बरौनी टोलवे में पूरी हिस्सेदारी जेकेएम इंफ्रा प्रोजेक्ट्स को ट्रांसफर करने के लिए शेयर खरीद समझौता किया था। इसके अलावा कंपनी के पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी केएनआरसी होल्डिंग्स एंड इनवेस्टमेंट्स ने केएनआर मुजफ्फरपुर होल्डिंग्स में अपनी पूरी हिस्सेदारी यानी 100 प्रतिशत जेकेएम इंफ्रा प्रोजेक्ट्स को ट्रांसफर करने के लिए शेयर खरीद समझौता किया है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
