Markets

Stock Radar: इंट्रा-डे में इन शेयरों से बनेगा तगड़ा पैसा, एक कंपनी का तो Q2 में 9 गुना बढ़ा है मुनाफा, चेक करें पूरी लिस्ट

Last Updated on November 12, 2024 9:06, AM by

Stock Radar: इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार 11 नवंबर को घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडिसेज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) में लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद फ्लैट क्लोजिंग रही। सोमवार को सेंसेक्स 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 79,496.15 और निफ्टी 0.03 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 24,141.30 पर बंद हुआ। अभी रिकॉर्ड हाई से ये 8 फीसदी से अधिक नीचे हैं। पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था।

अब आज की बात करें तो गिफ्ट निफ्टी से ग्रीन ओपनिंग के संकेत मिल रहे हैं यानी कि मार्केट में खरीदारी दिख सकती है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज कुछ कंपनियों के नतीजे आएंगे तो कुछ के नतीजे सोमवार को ही आ चुके हैं। इनके अलावा कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते आज शेयरों में हलचल दिख सकती है। यहां इन सभी के बारे में बताया जा रहा है।

आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

 

हुंडई मोटर इंडिया, एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स नायका, जाइडस लाइफसाइंसेज, बॉश, जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, अशोका बिल्डकॉन, सेलो वर्ल्ड, सीईएससी, डिफ्यूजन इंजीनियर्स, ईआईएच, ईएमएस, एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस, ईपैक ड्यूरेबल, फिनोलेक्स केबल्स, ज्योति लैब्स, क्रोनॉक्स लैब साइंसेज, संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल, नैटको फार्मा, स्टेनली लाइफस्टाइल्स, सुला वाइनयार्ड्स, सनटेक रियल्टी, टीबीओ टीईके और टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग कंपनी आज सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

सोमवार को इन कंपनियों के आए नतीजे

Oil and Natural Gas Corporation (ONGC)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर ओएनजीसी का स्टैंडएलोन प्रॉफिट सालाना आधार पर 34.1 फीसदी बढ़कर 11,984 करोड़ रुपये पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 3.9% गिरकर 33,881 करोड़ रुपये पर आ गया। वहीं EBITDA इस दौरान 0.3% बढ़कर 17,025 करोड़ रुपये पर पहुंच गया लेकिन मार्जिन 2.10 फीसदी गिरकर 50.2 फीसदी पर आ गया। अदर इनकम तेजी से उछलकर 2,085.7 करोड़ रुपये से 4,765.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया लेकिन टैक्स खर्च भी बढ़कर 3,018 करोड़ रुपये से 3,052 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी के बोर्ड ने हर शेयर 6 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है।

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर ब्रिटानिया का कंसालिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 9.4 फीसदी गिरकर 531.6 करोड़ रुपये पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 5.3% बढ़कर 4,667.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं EBITDA इस दौरान 10.2% गिरकर 783.4 करोड़ रुपये और मार्जिन 2.90 फीसदी फिसलकर 16.8 फीसदी पर आ गया।

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर बैंक ऑफ इंडिया का स्टैंडएलोन प्रॉफिट सालाना आधार पर 63 फीसदी उछलकर 2,374 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान नेट इंटेरेस्ट इनकम 4 फीसदी बढ़कर 5,986 करोड़ रुपये पर पहुंच गया लेकिन नेट इंटेरेस्ट मार्जिन गिरकर 3.08 फीसदी से 2.82 फीसदी पर आ गया। ऑपरेटिंग प्रॉफिट 10 फीसदी बढ़कर 4,147 करोड़ रुपये और नॉन-इंटेरेस्ट इनकम (NII) 49% उछलकर 2,518 करोड़ रुपये पर पहुंच गया और टैक्स पर खर्च 50.6% गिरक 730.7 करोड़ रुपये पर आ गया। ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर 4.62 फीसदी से गिरकर 4.41 फीसदी और नेट एनपीए 0.99 फीसदी से गिरकर 0.94 फीसदी पर आ गया।

सितंबर तिमाही में टीवीएस ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस को 38.7 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड मुनाफा हासिल हुआ जबकि पिछले साल की समान तिमाही में इसे 4.3 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस दौरान कंसालिडेटेड रेवेन्यू 40.5% उछलकर 292.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। EBITDA भी 67% उछलकर 100.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया और मार्जिन 5.50 बढ़कर 34.3% हो गया। एक्सेप्शनल गेन जीरो से 24 करोड़ रुपये हो गया।

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर हिंडाल्को का स्टैंडएलोन प्रॉफिट सालाना आधार पर 123.3% बढ़कर 1,891 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 7.7% बढ़कर 22,262 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। EBITDA भी इस दौरान 56.5% उछलकर 2,749 करोड़ रुपये और मार्जिन 3.80 फीसदी बढ़कर 12.3 फीसदी पर पहुंच गया। अदर इनकम तेजी से उछलकर 166 करोड़ रुपये से 825 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर श्री सीमेंट का स्टैंडएलोन प्रॉफिट सालाना आधार पर 81% गिरकर 93.1 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 18.3% फिसलकर 3,727 करोड़ रुपये पर आ गया। EBITDA भी इस दौरान 32% गिरकर 592.5 करोड़ रुपये और मार्जिन 3.20 फीसदी गिरकर 15.9% पर आ गया। बिजली और तेल की लागत इश दौरान 1,370.8 करोड़ रुपये से गिरकर 1,001.2 करोड़ रुपये पर आ गई और फ्रेट एंड फॉरवर्डिंग एक्सपेंसेज 950.8 करोड़ रुपये से गिरकर 891.8 करोड़ रुपये पर आ गया।

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर एनएमडीसी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 16.7% बढ़कर 1,195.8 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 22.5% बढ़कर 4,918.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं EBITDA इस दौरान 16.4% बढ़कर 1,385.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया लेकिन मार्जिन 1.50 फीसदी गिरकर 28.2 फीसदी पर आ गया। इसके अलावा कंपनी के बोर्ड ने हर शेयर 2 बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दी है।

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर रैम्को सीमेंट्स का स्टैंडएलोन प्रॉफिट सालाना आधार पर 74.7% गिरकर 25.6 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 12.5% गिरकर 2,038.2 करोड़ रुपये पर आ गया।

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर इनसेक्टिसाइड्स इंडिया का कंसालिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 15.7 फीसदी बढ़कर 61.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 9.9% गिरकर 627.1 करोड़ रुपये पर आ गया।

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर जुबिलैंट फूडवर्क्स का स्टैंडएलोन प्रॉफिट सालाना आधार पर 27.8 फीसदी गिरकर 52.1 करोड़ रुपये पर आ गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 9% उछलकर 1,466.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर हिंदुस्तान कॉपर का कंसालिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 67.5% उछलकर 101.7 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 36% बढ़कर 518.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सितंबर तिमाही में नेशनल फर्टिलाइजर्स को 12.1 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड मुनाफा हासिल हुआ जबकि पिछले साल की समान तिमाही में इसे 87.1 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। हालांकि इस दौरान कंसालिडेटेड रेवेन्यू 22.4% गिरकर 4,390.4 करोड़ रुपये पर आ गया।

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब 9 गुना बढ़कर 5.6 करोड़ रुपये से 53.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान रेवेन्यू 22.1% बढ़कर 146.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर एजी इंफ्रा इंजीनियरिंग का प्रॉफिट सालाना आधार पर 16 फीसदी गिरकर 80.7 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 5.5% फिसलकर 902.4 करोड़ रुपये पर आ गया।

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर प्रताप स्नैक्स का प्रॉफिट सालाना आधार पर 62.8 फीसदी गिरकर 6.2 करोड़ रुपये पर आ गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 1.7% उछलकर 441 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर ब्लू डार्ट एक्सप्रेस का कंसालिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 14 फीसदी गिरकर 62.8 करोड़ रुपये पर आ गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 9.4% उछलकर 1,448.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर त्रिवेणी टर्बाईन का कंसालिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 42.2 फीसदी बढ़कर 91 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 29.2% उछलकर 501.1 करोड़ रुपये पर आ गया।

TVS Supply Chain Solutions

सितंबर तिमाही में टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस को 10.6 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड मुनाफा हासिल हुआ जबकि पिछले साल की समान तिमाही में इसे 21.93 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस दौरान कंसालिडेटेड रेवेन्यू 11% उछलकर 2,513 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इस शेयर पर रहेगी निगाहें

इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी सर्विसेज कंपनी एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज ने सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट डेवलपमेंट, प्लेटफार्म इंजीनियरिंग, डिजिटल इंटीग्रेशन, डेटा और एआई में अपना पोर्टफोलियो बढ़ाने के लिए सिलिकॉन वैली की इंटेलीस्विफ्ट को खरीदने के लिए एक डेफिनिटिव एग्रीमेंट किया है।

बल्क डील्स

नेक्सपैक्ट, क्राफ्ट एमर्जिंग मार्केट फंड पीसीसी, रेडिएंट ग्लोबल फंड-क्लास बी पार्टिसिपेटिंग शेयर्स और एजी डायनेमिक फंड्स ने 59.6 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर अहिंसा में 18.57% हिस्सेदारी खरीदी। वहीं प्रमोटर्स गांधी स्नेहा आशुतोष और गांधी सलोनी आशुतोषभाई ने इसी भाव पर 18.24% हिस्सेदारी बेच दी।

ब्लॉक डील्स

पावर कंपनी एनटीपीसी में PI Opportunities AIF V LLP ने पॉयनियर इंवेस्टमेंट फंड से 100.4 करोड़ रुपये में ₹397.7 प्रति शेयर के औसत भाव पर 0.026% हिस्सेदारी खरीदी है।

आज सैगिलिटी इंडिया के शेयरों की एनएसई और बीएसई पर लिस्टिंग है।

एक्स-डिविडेंड, एक्स-बोनस और स्प्लिट की एक्स-डेट वाले स्टॉक्स

आज इंद्रप्रस्थ गैस, आईआरएफसी, डी-लिंक (भारत), पीडीएस, पावरग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं अजय स्टील इंडस्ट्रीज के बोनस और वंडर इलेक्ट्रिकल्स के स्प्लिट की एक्स-डेट है।

आज आरती इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान कॉपर, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, ग्रैन्यूल्स इंडिया, मणप्पुरम फाइनेंस के शेयरों के लिए F&O की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top