Last Updated on November 12, 2024 10:22, AM by Pawan
Stock Markets: मजबूत डॉलर के चलते कमोडिटी बाजार में बड़ी हलचल दिखाई दे रही है. सोने-चांदी में कल बड़ी गिरावट देखने को तो मिली ही, कच्चा तेल भी ढाई प्रतिशत गिरकर 72 डॉलर के नीचे आ गया. पिछले कई दिनों से इसमें तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. डॉलर इंडेक्स 4 महीने की ऊंचाई पर 105.50 के पास पहुंच गया है, जिससे कि कमोडिटी के दामों में कमजोरी आ रही है. क्रूड के दाम गिरने से सेक्टर को सपोर्ट मिलेगा तो इससे शेयर बाजार में दबाव थोड़ा कम हो सकता है.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- 
- लाइफ हाई पर US बाजार, डाओ पहली बार 44000 के पार बंद
 
- 
- सोने-चांदी में भारी गिरावट, ब्रेंट क्रूड $72 के नीचे
 
- 
- Hindalco का अच्छा प्रदर्शन, ONGC-Britannia ने किया निराश
 
- 
- कल FIIs की `4400 करोड़ की बिकवाली
 
अगर ग्लोबल बाजारों के अपडेट की बात करें तो अमेरिकी बाजार कल लगातार चौथे दिन नए लाइफ हाई पर बंद हुए. डाओ 300 अंक उछलकर पहली बार 44,000 के ऊपर बंद तो नैस्डैक 12 अंक चढ़कर लगातार पांचवें दिन मजबूत हुआ. आज सुबह GIFT निफ्टी 24,200 के पास सपाट दिख रहा था. डाओ फ्यूचर्स 25 अंक नीचे तो निक्केई 150 अंक मजबूत था.
मजबूत डॉलर से सोने-चांदी में भारी गिरावट आई. सोना 60 डॉलर टूटकर 2630 डॉलर के पास तो चांदी 2 परसेंट कमजोर हो गई. घरेलू बाजार में सोना 2000 रुपए लुढ़ककर 75300 के पास तो चांदी 2100 रुपए फिसलकर 90 हजार के नीचे बंद हुई.
 
													
																							 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						