Markets

5 अरब डॉलर का नुकसान! टेस्ला का शेयर शॉर्ट करने वालों पर भारी पड़ा मस्क का ‘ट्रंप कार्ड’

Last Updated on November 12, 2024 7:58, AM by

एलॉन मस्क (Elon Musk) की कंपनी टेस्ला (Tesla) के खिलाफ दांव लगाने वाले हेज फंड्स (Hedge Funds) को अरबों डॉलर भारी नुकसान हुआ है। टेस्ला के शेयर डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की जीत के बाद से ही रॉकेट बने हुए हैं। ट्रंप और एलन मस्क की करीबी को हेज फंड्स को हुए नुकसान के पीछे मुख्य वजह बताया जा रहा है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चुनाव के दिन से लेकर शुक्रवार के बंद होने तक जिन हेज फंडों ने टेस्ला के खिलाफ शॉर्ट पोजीशन ली थी, उन्हें कम से कम 5.2 अरब डॉलर (करीब 43,800 करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ है।

टेस्ला के फाउंडर और सीईओ एलॉन मस्क ने जुलाई में ट्रंप के समर्थन का ऐलान किया था। वह ट्रंप के सबसे बड़े अरबपति समर्थक के रूप में उभरे हैं। मस्क ने ट्रंप के अभियान को धार देने के लिए दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में अपनी पोजिशन का इस्तेमाल किया। वह चुनाव के दौरान सबसे अधिक राशि दान देने वाले लोगों में से एक थे।

ट्रंप ने साफ कहा है कि चुनाव अभियान के दौरान जिन लोगों ने उनका साथ दिया है, वह उनकी वफादारी का ईनाम देंगे। यह बयान बताता है कि ट्रंप के नए कार्यकाल में मस्क एक राजनीतिक रूप से प्रभावशाली व्यक्ति होंगे।

 

क्लीन एनर्जी ट्रांजिशन के सीईओ पेर लेकांडर ने कहा कि उन्होंने चुनाव से पहले टेस्ला में एक छोटा शॉर्ट पोजीशन रखा था, जिसे उन्होंने बहुत हद तक कम कर लिया, जिससे उनके नुकसान काफी कम रहे।

टेस्ला के शेयर चुनाव के बाद से करीब 30% तक बढ़ चुके हैं और इससे उसके मार्केट कैप में 200 अरब डॉलर से अधिक का इजाफा हो चुका है। इससे पहले जुलाई में लगभग 20 प्रतिशत हेज फंड ने टेस्ला के खिलाफ दांव लगाया था, लेकिन फिर कंपनी की सेल्स रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने अपनी ये पोजिशन बदल ली थी।

EV सेक्टर की अन्य कंपनियों के मुकाबले टेस्ला का प्रदर्शन असाधारण है। जहां EV इंडेक्स में 2024 में लगभग 12% की गिरावट हुई, वहीं टेस्ला इस साल करीब 30% बढ़ चुका है। हाल ही में ट्रंप की जीत के बाद ग्रीन एनर्जी सेक्टर में गिरावट आई है। ट्रंप के रिन्यूएबल एनर्जी परियोजनओं पर रोक लगाने के वादों के चलते निवेशकों में इस सेक्टर को लेकर डर बैठ गया है।

लेकांडर का मानना है कि ट्रंप के जलवायु विरोधी नीतियों का असर अगले साल टेस्ला को महसूस होना शुरू हो जाएगा। एलन मस्क ने ट्रंप प्रशासन में “सेक्रेटरी ऑफ कॉस्ट कटिंग” की भूमिका निभाने की पेशकश की है। ट्रंप इस विचार को खुलकर समर्थन दे रहे हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top