Last Updated on November 12, 2024 10:56, AM by
Gold Price Today, 12th November: शादी-विवाह के सीजन में सोने-चांदी की खरीदारी बढ़ जाती है और अगर ऐसे में फेस्टिव या वेडिंग सीजन हो तो खरीदारी के साथ-साथ कीमतें भी बढ़ती हैं, लेकिन फिलहाल अगर आपको शादी की शॉपिंग करनी है, तो सस्ते में सोना खरीदा जा सकता है. दरअसल, सोने और चांदी दोनों ही अपने रिकॉर्ड हाई से काफी नीचे फिसल गए हैं. डॉलर में मजबूती के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें लगातार गिर रही हैं, इसका असर वायदा बाजार में तो देखा ही जा रहा है. सर्राफा बाजार में रिटेल भाव भी गिर गए हैं.
अगर मंगलवार (12 नवंबर) को वायदा बाजार का कारोबार देखें तो गोल्ड फ्यूचर इस दौरान 18 रुपये की गिरावट के साथ 75,333 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. कल ये 75,351 के भाव पर बंद हुआ था.
 
													
																							 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						