Last Updated on November 10, 2024 11:19, AM by
राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण से लोगों की सांसें फूलने लगी हैं। आज (10 नवंबर 2024) सुबह पूरी राजधानी स्मॉग में लिपटी नजर आई। एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। इससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। साथ ही आंखों में जलन होने से लोग परेशान हैं। उधर, मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में जहरीली हवा चल रही है, जो स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है। राजधानी में शनिवार को हवा की गति में मामूली इजाफा हुआ, लेकिन इससे प्रदूषण के स्तर में कोई सुधार नहीं हुआ। दिल्ली में प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है।
अपडेट जारी है…