Uncategorized

अगले हफ्ते प्राइमरी मार्केट में लॉन्च होंगे 3 IPO, 4 कंपनियों की लिस्टिंग भी होगी

प्राइमरी मार्केट में अगले हफ्ते 3 नई कंपनियों के IPO लॉन्च होने वाले हैं। इनमें से एक मेनबोर्ड सेगमेंट का IPO भी शामिल है। इन कंपनियों के फंड का साइज पिछले कुछ कुछ हफ्तों में लॉन्च हुए IPOs के मुकाबले कम होगा। हालांकि, इक्विटी मार्केट में सुस्त सेंटीमेंट के बावजूद गतिविधियां मजबूत बनी हुई हैं। इन कंपनियों का टारगेट अगले हफ्ते IPO के जरिये 1,173.3 करोड़ रुपये जुटाना है, जबकि पिछले हफ्ते 18,500 करोड़ रुपये के IPO लॉन्च हुए, जिनमें स्विगी का 11,327 करोड़ रुपये का IPO भी शामिल है।

जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस IPO

यह अगले हफ्ते मेनबोर्ड सेगमेंट का एकमात्र IPO होगा। इसका IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 13 नवंबर को खुलेगा और 18 नवंबर को बंद हो जाएगा। कंपनी के IPO के लिए प्राइस बैंड 259-273 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी की योजना अपने IPO के जरिये 1,114.72 करोड़ रुपये जुटाने की है, जिसमें 550 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत अपर प्राइस बैंड के हिसाब से 2.07 करोड़ शेयरों की बिक्री से 564.72 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे।

मंगल कंप्यूसॉल्यूशन IPO

अगले हफ्ते बाकी दो IPO एसएमई सेगमेंट से होंगे। हार्डवेयर रेंटल सॉल्यूशंस कंपनी का 16.23 करोड़ के IPO 12 नवंबर को खुलेगा और इसका इश्यू प्राइस 45 रुपये प्रति शेयर होगा। यह फिक्स्ड प्राइस इश्यू है, जो 14 नवंबर को बंद होगा।

ओनिक्स बायोटेक IPO

ओनिक्स बायोटेक (Onyx Biotec) कई फार्मा कंपनियों को बांझपन के इलाज से जुड़े फार्मास्युटिकल प्रोडक्ट्स बेचती है। कंपनी का इरादा IPO के जरिये 29.34 करोड़ रुपये जुटाना है। कंपनी IPO के अपर प्राइस बैंड के हिसाब से 48.1 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री के जरिये यह रकम जुटाएगी। इस IPO का प्राइस बैंड 58-61 रुपये प्रति शेयर है। IPO का सब्सक्रिप्शन 13 नवंबर को खुलेगा और 18 नवंबर को बंद हो जाएगा।

इसके अलावा, अगले हफ्ते 4 कंपनियों की लिस्टिंग भी है। अगले हफ्ते सबसे पहले मेनबोर्ड सेगमेंट में सैजिलिटी इंडिया (Sagility India) 12 नवंबर को लिस्ट होगी। इस इश्यू को 3.2 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। इसके लिए स्विगी और एसीएमई सोलर होल्डिंग्स (ACME Solar Holdings) 13 नवंबर को लिस्ट होंगी। निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के शेयरों में ट्रेडिंग 14 नवंबर से शुरू होगी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top