Uncategorized

मल्टीबैगर Power Stocks पर बड़ी खबर, कंपनी के CEO ने दिया इस्तीफा, 2 साल में 664% दिया रिटर्न | Zee Business

Last Updated on November 9, 2024 9:24, AM by

 

Power Stocks: रिन्युएबल एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर सुजलॉन (Suzlon Energy) पर बड़ा अपडेट है. कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (New Business) ईश्वर चंद मंगल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बाजार बंद होने के बाद पावर कंपनी शेयर बाजार को यह जानकारी देते हुए कहा कि मंगल नए अवसर तलाश करना चाहते हैं. बता दें कि सुजलॉन एनर्जी एक मल्टीबैगर पावर स्टॉक (Multibagger Power Stock) है. स्टॉक ने निवेशकों को 2 साल में 664 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

Suzlon Energy Business Update

एक्सचेंज फालिंग में Suzlon Energy ने इस्तीफे के बारे में बताते हुए कहा कि मंगल ने बाहर नए अवसरों का पता लगाने के लिए 8 नवंबर, 2024 को कारोबारी समय समाप्ति से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मंगल ने अपने इस्तीफे में कहा, समूह के साथ 28 वर्षों से अधिक समय तक जुड़े रहने के बाद यह मेरे लिए सचमुच एक कठिन फैसला था. उन्होंने कहा, वित्त वर्ष 1995-1996 में संस्थापक कर्मचारी के रूप में शामिल होने के बाद से कंपनी की ग्रोथ के साथ-साथ वह खुद भी आगे बढ़े, जो उनके लिए बहुत सौभाग्य की बात है.

Suzlon Energy Q2 Results

FY25 की सितंबर तिमाही में सुजलॉन एनर्जी का नेट प्रॉफिट 96 फीसदी बढ़कर 201 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 102 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था. कंपनी का रेवेन्यू 48 फीसदी ब़कर 2,093 करोड़ रुपये रहा.  पिछले वर्ष इसी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1,417 करोड़ रुपये था. दूसरी तिमाही में EBITDA 31 फीसदी बढ़कर 294 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. हालांकि EBITDA मार्जिन 15.9 फीसदी से गिरकर 14.1 फीसदी पर आ गया. कंपनी का ऑर्डर बुक 5.1 गीगावॉट के लेवल पर पहुंच गया. कंपनी को NTPC से देश का सबसे बड़ा विंड ऑर्डर मिला है.

Suzlon Energy Share: 2 साल में 664% रिटर्न

मल्टीबैगर पावर स्टॉक सुजलॉन एनर्जी के शेयर की बात करें को शुक्रवार (8 नवंबर) को 6.49% टूटकर 62.50 रुपये पर बंद हुआ. वहीं, एक हफ्ते में शेयर 8%, 2 हफ्ते में 7%, एक महीने में 15% और 3 महीने में 14% से ज्यादा गिर चुका है. हालांकि, बीते 6 महीने में स्टॉक में 56%, इस साल अब तक 62% से ज्यादा की तेजी आई है. जबकि पिछले एक साल में शेयर ने 67 फीसदी और बीते 2 साल में 664% का शानदार रिटर्न दिया है.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top