Last Updated on November 8, 2024 2:44, AM by Pawan
सरकारी कंपनी NHPC का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,069.28 करोड़ रुपये पर आ गया। एक साल पहले मुनाफा 1,693.26 करोड़ रुपये था। शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा गया है कि तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवन्यू एक साल पहले के मुकाबले 4 प्रतिशत बढ़कर 3,051.93 करोड़ रुपये हो गया। सितंबर 2023 तिमाही में यह 2,931.26 करोड़ रुपये था।
FY25 की पहली छमाही के आंकड़े
अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर गिरकर 2,177.74 करोड़ रुपये पर आ गया। एक साल पहले मुनाफा 2,788.64 करोड़ रुपये था। छमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवन्यू एक साल पहले के मुकाबले बढ़कर 5,746.13 करोड़ रुपये हो गया। सितंबर 2023 छमाही में यह 5,688.52 करोड़ रुपये था।
