Last Updated on November 6, 2024 11:55, AM by
हिंदुस्तान जिंक का शेयर 6 नवंबर का कोराबार के दौरान 7.5 पर्सेंट से भी ज्यादा लुढ़क गया। केंद्र सरकार ने ऐलान किया है कि वह हिंदुस्तान जिंक में ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये अपनी 2.5 पर्सेंट हिस्सेदारी बेचेगी। इसका असर कंपनी के शेयरों पर देखने को मिल रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 10 बजकर 53 मिनट पर कंपनी का शेयर 7.64 पर्सेंट की गिरावट के साथ 516.90 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
ऑफर फॉर सेल के तहत 1.25 पर्सेंट का बेस ऑफर है, जबकि अतिरिक्त 1.25 पर्सेंट की बिक्री अतिरिक्त ग्रीन-शू ऑप्शन के जरिये की जाएगी। कंपनी के शेयरों के लिए फ्लोर प्राइस 505 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जो 5 नवंबर के क्लोजिंग प्राइस से 9 पर्सेंट डिस्काउंट पर है। OFS के तहत सरकार तकरीबन 5.25 करोड़ शेयर यानी 1.25 पर्सेंट हिस्सेदारी की बिक्री करेगी। साथ ही, 1.25 पर्सेंट के अतिरिक्त ओवरसब्सक्रिप्शन का भी विकल्प होगा।
नॉन-रिटेल इनवेस्टर्स के लिए ऑफर 6 नवंबर को खुल गया है, जबकि रिटेल इनवेस्टर्स के लिए यह ऑफर 7 नवंबर को खुलेगा। रिटेल इनवेस्टर्स 7 नवंबर को अपनी बिडिंग कर सकते हैं। OFS नियमों के मुताबिक, 7 नवंबर को सिर्फ रिटेल इनवेस्टर्स और एंप्लॉयीज को बिडिंग की इजाजत होगी। हिंदुस्तान जिंक, वेदांता की सब्सिडियरी है और वह जिंक, लेड और सिल्वर बनाती है। कंपनी का मुख्यालय उदयपुर में है और इसके पास कई माइंस और स्मेल्टर्स हैं।
सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 35 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 2,327 करोड़ रुपये था, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 1,729 करोड़ रुपये था। इस कैलेंडर ईयर में अब तक कंपनी के शेयरों में 63 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है।