Markets

Stock Radar: इंट्रा-डे में इन शेयरों से बनेगा तगड़ा पैसा, एक तो आ गया है सेबी के रडार पर

Last Updated on November 5, 2024 9:06, AM by

Stock Radar: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव और मिडिल ईस्ट में टेंशन की वजह से मार्केट संभल नहीं पा रहा है। तेजी आते ही बेयर्स हावी हो जा रहे हैं। निफ्टी 50 सोमवार को 1.27% फीसदी की गिरावट के साथ 23,995.35 और सेंसेक्स 1.18% फीसदी की फिसलन के साथ 78,782.24 पर बंद हुआ था। पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था। फिलहाल इस हाई से दोनों 8-8 फीसदी से नीचे हैं। अब आज की बात करें तो गिफ्ट निफ्टी से ग्रीन ओपनिंग के संकेत मिल रहे हैं यानी कि मार्केट बढ़त के साथ खुल सकता है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज कुछ कंपनियों के नतीजे आएंगे तो कुछ के नतीजे सोमवार को ही आ चुके हैं। इनके अलावा कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते आज शेयरों में हलचल दिख सकती है। यहां इन सभी के बारे में बताया जा रहा है।

आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, टाइटन, गेल इंडिया, पीबी फिनटेक, ऑयल इंडिया, बर्जर पेंट्स, ईक्लर्क्स सर्विसेज, मणप्पुरम फाइनेंस, मैनकाइंड फार्मा, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, एप्टुस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस, सीसीएल प्रोडक्ट्स, फोर्टिस मलार हॉस्पिटल्स, जेके टायर, मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट, रेमंड लाइफस्टाइल, एसजेवीएन, सुंदरम फास्टनर्स, टिमकेन इंडिया, त्रिवेणी इंजीनियरिंग, वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज और वंडरला हॉलीडेज आज सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित करेंगी।

 

इन कंपनियों के आ चुके हैं नतीजे

सितंबर तिमाही में आईआरसीटीसी का कंसालिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 4.5% बढ़कर 307.9 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 7.2% बढ़कर 1,064 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर जेके पेपर का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 57.8% घटकर 129 करोड़ रुपये पर आ गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 2% बढ़कर 1,682.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर बाटा इंडिया का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 53% बढ़कर 52 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 2.2% बढ़कर 837.1 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर रेमंड का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 112% बढ़कर 59.01 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 122.2% बढ़कर 1,044.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर सुंदरम फाइनेंस का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 7.2% घटकर 340.09 करोड़ रुपये पर आ गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 16.2% बढ़कर 562.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सितंबर तिमाही में एबीबी इंडिया का मुनाफा सालाना आधार पर 21.7% बढ़कर 440.5 करोड़ रुपये, रेवेन्यू 5.2% बढ़कर 2,912.2 करोड़ रुपये और EBITDA भी 23.2% बढ़कर 540.2 करोड़ रुपये, मार्जिन 2.80 फीसदी उछलकर 18.6% पर पहुंच गया।

Amara Raja Energy & Mobility

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 6.3% बढ़कर 240.7 करोड़ रुपये, रेवेन्यू 11.55% बढ़कर 3,135.8 करोड़ रुपये, EBITDA भी 7.5% बढ़कर 440.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं इस दौरान मार्जिन 0.55 फीसदी घटकर 14.05% पर आ गया। इसके अलावा कंपनी अपनी सब्सिडियरी अमारा राजा एडवांस्ड सेल टेक्नोलॉजीज में 1,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करेगी, जिससे गीगाफैक्ट्रीज स्थापित किए जाएंगे।

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर तिलकनगर इंडस्ट्रीज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 57.2% बढ़कर 58.2 करोड़ रुपये, रेवेन्यू 5.8% बढ़कर 374.9 करोड़ रुपये, EBITDA भी 39.1% बढ़कर 66 करोड़ रुपये और मार्जिन 4.20 फीसदी उछलकर 17.6% पर पहुंच गया।

Procter & Gamble Health 

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर प्रॉक्टर एंड गैंबल (P&G) हेल्थ का प्रॉफिट 25.6% बढ़कर 82.3 करोड़ रुपये, रेवेन्यू 2.8% बढ़कर 313.4 करोड़ रुपये, EBITDA भी 28.6% बढ़कर 114 करोड़ रुपये और मार्जिन 7.30 फीसदी उछलकर 36.4% पर पहुंच गया।

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर ग्लैंड फार्मा का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 15.7% घटकर 163.5 करोड़ रुपये और EBITDA भी 8.3% घटकर 297 करोड़ रुपये पर आ गया। हालांकि इसी दौरान रेवेन्यू 2.4% बढ़कर 1,405.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। मार्जिन में 2.50 फीसदी की गिरावट आई और यह 21.1% पर आ गया।

सितंबर तिमाही में धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स को 23.4 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड लॉस हुआ लेकिन पिछले साल की समान तिमाही में इसे 0.06 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 4.8% घटकर 633.6 करोड़ रुपये पर आ गया।

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर केईसी इंटरनेशनल का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 53% बढ़कर 85.4 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 13.7% बढ़कर 5,113.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान टैक्स पर खर्च भी 6.52 करोड़ रुपये से 63.53 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी निगाहें

क्वांटम पेपर्स के बोर्ड ने रोशन गर्ग की जगह विक्रम कुमार खैतान को कंपनी का मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नियुक्त किया है और उनका कार्यकाल आज से शुरू होगा।

Embassy Office Parks REIT

बाजार नियामक सेबी ने एम्बेसी ऑफिस पार्क्स REIT को अपने सीईओ अरविंद मय्या को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने और एक अंतरिम CEO नियुक्त करने का आदेश दिया है।

बल्क डील्स

गोल्डमैन सैक्स इंडिया इक्विटी पोर्टफोलियो, जुपिटर इंडिया फंड, नोमुरा फंड्स आयरलैंड इंडिया इक्विटी फंड, और नोमुरा इंडिया इन्वेस्टमेंट फंड मदर फंड ने इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी एफकॉन्स इंफ्रा की 2.7% हिस्सेदारी 449.08 करोड़ रुपये में खरीद ली है।

Entero Healthcare Solutions

एएल मेहवार कमर्शियल इन्वेस्टमेंट्स एलएलसी ने सीएलएसए ग्लोबल मार्केट्स प्राइवेट लिमिटेड-ओडीआई से 1,399.80 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर 34.97 करोड़ रुपये में एंटेरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस की 0.57% हिस्सेदारी खरीद ली है।

ब्लैक स्वान पेपर फंड की ट्रस्टी ने 17.25 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर सबर फ्लेक्स इंडिया की 0.55 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है।

ब्लॉक डील

दिग्गज निवेशक सिद्धार्थ योग ने 838.84 करोड़ रुपये में डोडोना होल्डिंग्स से 6,985 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत में ट्रेंट की 0.33% हिस्सेदारी खरीद ली है।

एक्स-डिविडेंड और स्प्लिट की एक्स-डेट वाले स्टॉक्स

आज कोल इंडिया, केयर रेटिंग्स, डॉ लाल पैथलैब्स, सास्केन टेक्नोलॉजीज के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं दूसरी तरफ प्रीमियर पॉलीफिल्म और सिस्टमेटिक्स कॉर्पोरेट सर्विसेज के शेयरों के स्प्लिट की एक्स-डेट है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top