Last Updated on November 5, 2024 10:04, AM by
Stock of the day : सीएनबीसी आवाज़ के मैनेजिंग अडिटर अनुज सिंघल का कहना है कि ABB आज का स्टॉक ऑफ द डे या दूसरे शब्दों में कहें तो आज की हीरो साबित हो सकता है। खराब नतीजों के आशंका में इस स्टॉक में जोरदार शॉर्ट बने थे। लेकिन कंपनी के नतीजे अनुमान से थोड़े कमजोर रहे हैं लेकिन बहुत खराब नहीं हैं। ऐसे में आज इस शेयर में जोरदार शॉर्ट कंवरिंग देखने को मिल सकती है।
दूसरी तिमाही के कंपनी के नतीजों पर नजर डालें तो EBITDA ग्रोथ 23 फीसदी के मजबूत स्तर पर रही है। मार्जिन भी काफी जोरदार रही है। 10 बजे कंपनी की कॉनकॉल है। अगर मैनेजमेंट ने कुछ अच्छा कहा तो स्टॉक में बड़ी रैली संभव है। नतीजों से पहले 2 हफ्ते में शेयर 16 फीसदी गिर चुका है। कंपनी कैपिटल गुड्स सेक्टर को कैटर करती है। कैपिटल गुड्स सेक्टर सबसे अहम सेक्टर्स में से एक माना जाता है। स्टॉक के लिए अकेली दिक्कत ये है कि बाजार काफी कमजोर है। टेक्निकल चार्ट पर शेयर 200 DMA के बेहद करीब है। वहीं, 23,450 के 200 DMA से निफ्टी भी अब 550 अंक ही दूर रहा गया है। वैसे कल की गिरावट पूरी तरह से अप्रत्याशित थी।
ABB पर नोमुरा
ABB पर नोमुरा ने न्यूट्रल रेटिंग के साथ 8260 रुपए का टारेगेट दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि Q3CY24 को मजबूत मार्जिन का असर कमजोर एक्जीक्यूशन के चलते हल्का पड़ गया है। इस अवधि में कंपनी की आय में सालाना आधार पर 5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है जो अनुमाम क 11 फीसदी कम रही है। वहीं, मार्जिन अनुमान से बेहतर रहा है। जबकि ऑर्डर इनफ्लो सालाना आधार पर 11 फीसदी की बढ़त के साथ 3,340 करोड़ रुपए पर रहा है।
स्टॉक की चाल पर नजर डालें तो कल एनएसई पर ये शेयर 69.55 रुपए यानी 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 7360.85 रुपए पर बंद हुआ था। 1महीने में ये शेयर 7.18 फीसदी और 3 महीने में 2.88 फीसदी टूटा है। वहीं, 1 साल में इसने 76.63 फीसदी रिटर्न दिया है।