Uncategorized

सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न

Last Updated on November 4, 2024 3:35, AM by Pawan

 

Azad Engineering Share: हेवी इलेक्ट्रिकल इक्विवपमेंट कंपनी आज़ाद इंजीनियरिंग (Azad Engineering) ने रविवार (3 नवंबर) को एक बड़ी डील की जानकारी दी है. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी कहा कि उसने मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (MHI) के साथ लॉन्ग टर्म कॉन्ट्रैक्ट एंड प्राइस एग्रीमेंट (LTCPA) पर हस्ताक्षर किए हैं. यह कॉन्ट्रैक्ट 82.89 मिलियन यूएस डॉलर (₹700 करोड़) का है. इंजीनियरिंग कंपनी ने छुट्टी के दिन कॉन्ट्रैक्ट साइन करने की जानकारी दी है. सोमवार को बाजार खुलने पर कंपनी का शेयर फोकस में रहेगा. 1 नवंबर 2024 को शेयर 0.94 फीसदी बढ़कर 1461.10 रुपये पर बंद हुआ है.

Azad Engineering Updates

स्मॉलकैप इंजीनियरिंग कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा, हम आपको सूचित करते हैं कि आज़ाद इंजीनियरिंग लिमिटेड (Azad Engineering) ने बिजली उत्पादन उद्योग में उनकी वैश्विक मांग को पूरा करने के लिए उन्नत गैस और थर्मल पावर टर्बाइन इंजन के लिए अत्यधिक इंजीनियर और कॉम्पलेक्स रोटेटिंग और स्थिर एयरफॉइल्स की आपूर्ति के लिए जापान की मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (MHI) के साथ लॉन्ग टर्म कॉन्ट्रैक्ट एंड प्राइस एग्रीमेंट (LTCPA) पर हस्ताक्षर किए हैं. कॉन्ट्रैक्ट का यह वर्तमान चरण, जिसकी कीमत 82.89 मिलियन (700 करोड़ रुपये) है, मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (MHI) के साथ हमारे रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक मजबूत कदम है. यह कॉन्ट्रैक्ट 5 वर्षों के लिए है.

Azad Engineering Share: इस साल अब तक 110% से ज्यादा रिटर्न

आज़ाद इंजीनियरिंग के स्टॉक रिटर्न की बात करें तो एक हफ्ते में शेयर 4 फीसदी चढ़ा है. लेकिन 2 हफ्ते में 8 फीसदी तक टूटा है. 3 महीने में स्टॉक में 10 फीसदी तक गिरावट आई है. हालांकि, बीते 6 महीने में शेयर 10 फीसदी और इस साल अब तक 114 फीसदी तक बढ़ चुका है. स्टॉक का 52 वीक हाई 2,080 रुपये है और 52 वीक लो 641.95 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 8,637 करोड़ रुपये है.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top