Uncategorized

मल्टीबैगर Defence कंपनी का रिजल्ट जारी, Q2 में 276% बढ़ा मुनाफा, 2 साल में दिया 840% रिटर्न

Last Updated on November 3, 2024 11:16, AM by Pawan

 

Defence Stocks Q2 Results: भारत की लीडिंग एंटी-ड्रोन टेक्नोलॉजी और डिफेंस ट्रेनिंग सॉल्यूशन कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies) ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (Q2 Results) में डिफेंस कंपनी के मुनाफे में 276% का उछाल आया है. वहीं, आय में 277% की बढ़ोतरी हुई है. बता दें कि यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. डिफेंस स्टॉक (Defence Stocks) ने एक साल में निवेशकों को 165% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. डिफेंस कंपनी के नतीजे शनिवार को जारी हुए हैं. ऐसे में सोमवार को बाजार खुलने पर डिफेंस स्टॉक फोकस में रहेगा.

Zen Technologies Q2 Results: 276% बढ़ा मुनाफा

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, FY25 की सितंबर तिमाही में Zen Technologies का मुनाफा 276 फीसदी बढ़कर 65.24 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 17.34 करोड़ रुपये था. इस तिमाही में कंपनी की आय 277 फीसदी चढ़कर 241.69 करोड़ रुपये हो गई. पिछले साल इसी तिमाही में डिफेंस कंपनी की आय 64.03 करोड़ रुपये थी. सितंबर तिमाही में डिफेंस कंपनी का EBITDA यानी कामकाजी मुनाफे में 265 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. दूसरी तिमाही में EBITDA 79.42 करोड़ रुपये रहा.

Zen Technologies Q2 Results: ₹956.74 करोड़ का ऑर्डर मिला

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, सितंबर तिमाही में कंपनी को जबरदस्त ऑर्डर मिले हैं. 30 सितंबर 2024 तक उपलब्ध ऑर्डर्स की वैल्यू लगभग 956.74 करोड़ रुपये है. 30 सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही के दौरान, कंपनी ने कंपनी के पात्र कर्मचारियों को 10,500 शेयर (चौथा अनुदान) दिए और कंपनी के पात्र कर्मचारियों को, जिन्हें ज़ेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना-2021 (“योजना”) के तहत 1/- रुपये फेस वैल्यू के 18,900 इक्विटी शेयर ट्रांसफर किए गए.

Zen Technologies Share: सालभर में 165% रिटर्न

डिफेंस स्टॉक (Defence Stocks) की परफॉर्मेंस देखें तो एक हफ्ते में स्टॉक 11 फीसदी, 6 महीने में 69 फीसदी और इस साल अब तक लगभग 140 फीसदी बढ़ा है. पिछले एक साल में स्टॉक 165 फीसदी तक चढ़ चुका है. जबकि बीते 2 वर्ष शेयर ने निवेशकों को करीब 840 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. डिफेंस स्टॉक का 52 वीक हाई 1,998.80 रुपये है और 52 वीक लो 687.70 रुपये है. BSE पर डिफेंस कंपनी का मार्केट कैप 16,960.14 करोड़ रुपये है.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top