Uncategorized

बाजार में तेजी से Sensex की टॉप 6 कंपनियों का मार्केट कैप ₹1.07 लाख करोड़ बढ़ा, इन 2 बैंकों को हुआ सबसे ज्यादा फायदा | Zee Business

Last Updated on November 3, 2024 12:42, PM by

 

Stock Market: पिछले हफ्ते घरेलू शेयर बाजार मुनाफे में रहा है. बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 321.83 अंक या 0.40 फीसदी बढ़ा है. शेयर बाजार में बढ़ोतरी से सेंसेक्ट की टॉप 10 सबसे वैल्युएबल कंपनियों में 6 के मार्केट कैप (Market Cap) में उछाल आया. टॉप 6 कंपनियों के कुल मार्केट कैप में 1,07,366.05 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) को सबसे ज्यादा फायदा हुआ. बता दें कि बीएसई और एनएसई पर 1 नवंबर को नव संवत 2081 (Samvat 2081) की शुरुआत के मौके पर ‘मुहूर्त ट्रेडिंग’ (Muhurat Trading) आयोजित किया गया।

हफ्ते के दौरान जहां रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), भारतीय स्टेट बैंक (SBI), आईटीसी (ITC), हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मार्केट कैप बढ़ा, वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और इन्फोसिस (Infosys) के वैल्युएशन में गिरावट आई.

टॉप 6 कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा

बीते हफ्ते में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का वैल्युएशन 36,100.09 करोड़ रुपये बढ़कर 7,32,755.93 करोड़ रुपये हो गया. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का मार्केट कैप 25,775.58 करोड़ रुपये बढ़कर 9,10,686.85 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एलआईसी (LIC) का एम कैप 16,887.74 करोड़ रुपये बढ़कर 5,88,509.41 करोड़ रुपये और रिलायंस इंडस्ट्रीज की 15,393.45 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 18,12,120.05 करोड़ रुपये हो गई.

आईटीसी (ITC) ने हफ्ते के दौरान 10,671.63 करोड़ रुपये जोड़े और इसका मार्केट कैप 6,13,662.96 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का वैल्युएशन 2,537.56 करोड़ रुपये बढ़कर 5,96,408.50 करोड़ रुपये हो गया.

इन कंपनियों को हुआ नुकसान

इस रुख के उलट इन्फोसिस (Infosys) का मार्केट कैप 38,054.43 करोड़ रुपये घटकर 7,31,442.18 करोड़ रुपये पर आ गई. भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का वैल्युएशन 27,299.54 करोड़ रुपये घटकर 9,20,299.35 करोड़ रुपये रह गया. टीसीएस (TCS) के मार्केट कैप में 26,231.13 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 14,41,952.60 करोड़ रुपये रहा. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का मार्केटकैप 3,662.78 करोड़ रुपये घटकर 13,26,076.65 करोड़ रुपये पर आ गया.

टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट

टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एलआईसी का स्थान रहा.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top