Last Updated on November 1, 2024 8:59, AM by
Dealing Room Check: कैपजैमिनी के रेवेन्यू गाइडेंस घटाने से IT कंपनियों का मूड बिगड़ा। निफ्टी IT इंडेक्स 3% से ज्यादा फिसल गया। परसिस्टेंट, टेक महिंद्रा, एम्फैसिस में 4 से 5% की गिरावट दिखी। FMCG और ऑटो में भी दबाव नजर आया। L&T के नतीजों को बाजार की सलामी मिली। शेयर में 6% से ज्यादा का उछाल देखने को मिला। दूसरी तिमाही में बेहतर नतीजों से टाटा पावर में तीन परसेंट की तेजी नजर आई। वही बायोकॉन के कमजोर नतीजे से शेयर 2% नीचे गिर गया। इधर डीलर्स ने आज यूपीएल (UPL) और एमएंडएम (M&M) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने केमिकल सेक्टर के शेयर में तेजी करवाई है। डीलर्स ने यूपीएल (UPL) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि इस स्टॉक में HNIs द्वारा खरीदारी होती दिखाई दी। डीलर्स की इस स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह है। डीलर्स के मुताबिक इसमें 10-15 रुपये तक का उछाल देखने को मिल सकता है।
दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज ऑटो सेक्टर के शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने एमएंडएम (M&M) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स का कहना है कि इसमें घरेलू फंड्स ने खरीदारी की है। जबकि शेयर में FII बिकवाली भी दिखी है। डीलर्स का मानना है इस शेयर में 2900-3000 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)