Last Updated on October 31, 2024 8:05, AM by
Stock Market Updates: देशभर में आज दिवाली की रौनक है, लेकिन मुहूर्त ट्रेडिंग कल शुक्रवार शाम को होगी. आज बाजार में सामान्य रूप से कामकाज होगा. 2 कारोबारी सत्रों की तेजी पर बुधवार को विराम लग गया था. निफ्टी 126 अंकों की गिरावट के साथ 24340 के स्तर पर बंद हुआ. ग्लोबल बाजारों में सुस्त कारोबार हुआ. अमेरिकी बाजार में नरमी है. डाओ जोन्स में 91 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. ऊंचाई से यह 300 अंक फिसलकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ. आर्थिक आंकड़ों और नतीजों के दम पर अमेरिका में एक्शन दिखा. इसका असर घरेलू बाजार पर भी देखा जा सकता है. SGX Nifty में भी 85 अंकों की गिरावट देखी जा रही है. इसका मतलब घरेलू बाजार पर दबाव रहेगा.
खबर अपडेट हो रही है…