Markets

Stock Market on Muhurat Trading: मुहूर्त ट्रेडिंग में कैसी रहती है मार्केट की चाल? 10 वर्षों में सिर्फ दो बार ही सेंसेक्स लाल

Last Updated on October 31, 2024 9:56, AM by

Stock Market on Muhurat Trading: इस साल रोशनी का पर्व दीवाली कहीं 31 अक्टूबर और कहीं 1 नवंबर को मनाया जा रहा है। स्टॉक मार्केट की बात करें तो दीवाली 1 नवंबर को है। ऐसे में हर साल परंपरा के तौर पर हो रही मुहूर्त ट्रेडिंग इस बार 1 नवंबर को होगी। पिछले दस वर्षों में मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन मार्केट बढ़त के साथ बंद हुआ है, सिवाय दो वर्षों के। इनकी डिटेल्स नीचे दी जा रही है। वैसे मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन की बात करें तो चूंकि इसे नए सम्वत् की शुरुआत माना जाता है तो एक रस्म के तौर पर इस दिन कई ऐसे लोग भी ट्रेडिंग या इनवेस्टमेंट करते हैं, जो स्टॉक मार्केट में एक्टिव नहीं रहते हैं। बीएसई में मुहूर्त ट्रेडिंग की शुरुआत 1957 से हुई थी। इसके बाद एनएसई ने भी इसे अपना लिया।

10 साल में Muhurat Trading के दिन कैसा रहा सेंसेक्स का सफर

मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन एक घंटे का कारोबार होता है। इसी एक घंटे के कारोबार में पिछले दस वर्षों में सेंसेक्स सिर्फ दो बार 2016 और 2017 में निगेटिव जोन में बंद हुआ था। 2017 के बाद से लगातार छह वर्षों से यह ग्रीन जोन में बंद हो रहा है। सबसे बेहतर परफॉरमेंस तो वर्ष 2022 के मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन रहा।

इस बार मुहूर्त ट्रेडिंग की क्या है टाइमिंग

मुहूर्त ट्रेडिंग की डेट औ टाइमिंग हर साल अलग होती है क्योंकि इसे मुहूर्त के हिसाब से तय किया जाता है। इस बार मुहूर्त ट्रेडिंग की टाइमिंग की पूरी डिटेल्स नीचे दी जा रही है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top