Uncategorized

Stock To Watch: धनतेरस पर इन शेयरों से हो सकती है अच्छी कमाई, रखें नजर – stock to watch you can earn good income from these shares on dhanteras keep an eye – बिज़नेस स्टैंडर्ड

Last Updated on October 29, 2024 9:24, AM by Pawan

Stock To Watch, 29 October 2024: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव रुझानों के बीच आज धनतेरस के अवसर पर भारतीय शेयर बाजार के ऊंचे स्तर पर खुलने की उम्मीद है। सुबह 7:30 बजे, गिफ्ट निफ्टी 21 अंकों की बढ़त के साथ 24,353 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था, जो बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत का संकेत दे रहा है।

आज इन कंपनियों के Q2 रिजल्ट पर रहेगी निवेशकों की नजर

मारुति सुजुकी इंडिया, सिप्ला, अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स, केनरा बैंक, एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज, एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स, मैरिको, कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, दीपक फर्टिलाइजर्स, एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज, इंजीनियर्स इंडिया, फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस, जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर, सिम्फनी और वोल्टास समेत कई अन्य कंपनियां आज यानी मंगलवार, 29 अक्टूबर को अपनी दूसरी तिमाही (Q2FY25) के नतीजों का ऐलान करेंगी।

खबरों के दम पर आज इन कंपनियों के शेयरों में मूवमेंट की संभावना

Tata Power: टाटा पावर ने सोमवार को कहा कि उसने भूटान स्थित खोरलोचू हाइड्रो पावर लिमिटेड में 830 करोड़ रुपये में 40 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर ली है। यह निवेश एक या अधिक किश्तों में KHPL की इक्विटी हिस्सेदारी में किया जाएगा।

Bharti Airtel: भारती एयरटेल का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 1,340 करोड़ रुपये से 168 फीसदी बढ़कर 3,593 करोड़ रुपये रहा। जुलाई की शुरुआत में शुल्क बढ़ाए जाने से कंपनी के मुनाफे में इजाफा हुआ है। दूसरी तिमाही में एयरटेल की आय 41,473 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 37,043 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी की प्रति उपभोक्ता औसत आय 14.7 फीसदी बढ़कर 233 रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में 203 रुपये थी।

Infosys: आईटी कंपनी इंफोसिस ने अपनी सहायक कंपनी इंफोसिस सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से जर्मनी स्थित ब्लिट्ज 24-893 एसई का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

Adani Power: अदाणी पावर चालू वित्त वर्ष 2024-25 की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 50 प्रतिशत घटकर 3,297.52 करोड़ रुपये रह गया। इसकी मुख्य वजह कम आय के साथ-साथ अधिक कर है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 6,594.17 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

Federal Bank: प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक का सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 11 फीसदी बढ़कर 1,057 करोड़ रुपये रहा। बैंक ने एक साल पहले इसी अवधि में यह 954 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 7,541 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 6,186 करोड़ रुपये थी।

Dr Reddy’s Laboratories: फार्मा कंपनी डॉ. रेड्डीज ने भारत में क्रॉनिक कब्ज के इलाज के लिए एलोबिक्सिबैट नामक दवा लॉन्च की है। यह दवा ‘बिक्सीबैट’ ब्रांड नाम से बेची जाएगी।

LIC Housing Finance: एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 11 प्रतिशत बढ़कर 1,324 करोड़ रुपये रहा है। जीवन बीमा कंपनी एलआईसी समर्थित एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने एक साल पहले इसी अवधि में 1,192 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

JSW Infrastructure: जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर का सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ करीब 40 प्रतिशत बढ़कर 373.73 करोड़ रुपये रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी ने 266.87 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

Tata Technologies: टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में 1.85 प्रतिशत घटकर 157.41 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसे 160.38 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top