Last Updated on October 29, 2024 10:10, AM by
OCTOBER 29, 2024 / 7:59 AM IST
Stock Market Live Updates:28 अक्टूबर को कैसी रही भारतीय बाजार की चाल
28 अक्टूबर को भारतीय इक्विटी इंडेक्स मजबूत रुख के साथ बंद हुए और निफ्टी 24,300 से ऊपर पहुंच गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 602.75 अंक या 0.76 फीसदी बढ़कर 80,005.04 पर और निफ्टी 158.40 अंक या 0.66 फीसदी बढ़कर 24,339.20 पर बंद हुआ।