Markets

Rocket Shares: रॉकेट रिटर्न देने वाले इन दमदार शेयरों में लगाए पैसा, पोर्टफोलियो में होगी मुनाफे की आतिशबाजी

Last Updated on October 29, 2024 11:13, AM by

इस धनतेरस कुछ बड़ा धमाका हो जाए। मुनाफे का दीया जलाया जाए घर में सुख-समृद्धि लाई जाए। धनतेरस के खास मौके पर एक्सपर्ट आपके लिए करने जा रहे हैं मुनाफे की आतिशबाजी। वो आपको देने जा रहे हैं धनतेरस शेयर जो अगली दिवाली तक आपको देंगे धमाकेदार रिटर्न। तो आइए डालते हैं एक्सपर्ट्स के बताए शेयरों पर एक नजर।

प्रभुदास लीलाधर की शिल्पा राउत की टॉप पिक्स- LIC HSG FIN

शिल्पा राउत ने कहा कि एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC HSG FIN) के शेयर में मजबूती देखने को मिल रही है। शेयर नए हाई की तरफ जा सकता है। रिस्क रिवॉर्ड भी काफी फेवरेबल है। लिहाजा इस स्टॉक में 695/730 रुपये के टारगेट के लिए खरीदारी की जा सकती है। शेयर में 580 रुपये का स्टॉपलॉस लगाए।

 

PRAKASHGABA.COM के प्रकाश गाबा की टॉप पिक्स – HCL TECH

प्रकाश गाबा ने कहा कि एचसीएल टेक का चार्ट स्ट्रक्चर काफी मजबूत है। अपमूव संभव है। लिहाजा इस स्टॉक में 1900 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी करें। इस शेयर में 1860 रुपये का स्टॉपलॉस लगाए।

TECHNICAL ANALYST मानस जयसवाल की टॉप पिक्स – MFSL

मैक्स फाइनेंशियल में पिछले हफ्ते में ब्रेकआउट देखने को मिला। अब शेयर में कंसोलिडेशन देखने को मिल रहा है। शेयर में कंसोलिडेशन एक नई खरीदारी का मौका दे रहा है। इस स्टॉक में 1224 रुपये के स्टॉपलॉस से खरीदारी करें। 1350 रुपये का लक्ष्य हासिल हो सकता है।

NAV INVESTMENT के आशिष बहेती की टॉप पिक्स- RIL

आशीष बहेती ने कहा कि मार्केट लीडरमें निवेश करने की सलाह होगी। रिलांयस इंडस्ट्रीज के वैल्यूएशन काफी अच्छे है। स्टॉक में 1270 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1400-1500 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें।(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

राजेश सातपुते की टॉप पिक्स – WIPRO

राजेश सातपुते ने कहा कि विप्रो में काफी स्ट्रेंथ नजर आ रही है। कल इस स्टॉक में 550 रुपये के ऊपर ब्रेकआउट देखने को मिला। स्टॉक में 525 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 600-625 रुपये के टारगेट के लिए खरीदारी की जा सकती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top