Markets

OM Infra के शेयरों में 8% की तेजी, कंपनी को मिला 410 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर

Last Updated on October 29, 2024 15:15, PM by

OM Infra के शेयरों में आज 28 अक्टूबर को करीब 8 फीसदी तक की दमदार तेजी देखी गई। दरअसल, कंपनी ने घोषणा की कि उसने 410 करोड़ रुपये का नया हाइड्रो-मैकेनिकल (HM) वर्क ऑर्डर हासिल किया है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में आज खरीदारी देखने को मिली है। इस समय यह स्टॉक 2.57 फीसदी गिरकर 151.50 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 1,453.71 करोड़ रुपये है। स्टॉक का 52-वीक हाई 227.90 रुपये और 52-वीक लो 91.10 रुपये है। पिछले 5 साल में इस स्टॉक ने 644 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है।

नए ऑर्डर से जुड़ी डिटेल

OM Infra को यह नया ऑर्डर जम्मू-कश्मीर के चेनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स से मिला है। इस प्रोजेक्ट के दायरे में डिजाइन, खरीद, मैन्युफैक्चरिंग, निरीक्षण, शॉप असेंबली, टेस्टिंग, पेंटिंग, ट्रांसपोर्टेशन, साइट स्टोरेज और साइट निर्माण, रेडियल गेट्स, वर्टिकल गेट्स, स्टॉपलॉग्स, गैंट्री क्रेन, ट्रैश रैक, ट्रैश रैक क्लीनिंग मशीन, KWAR हाइड्रो-इलेक्ट्रिक पावर (540 मेगावाट) प्रोजेक्ट के प्रेशर शाफ्ट के लिए स्टील लाइनर की टेस्टिंग, कमीशनिंग शामिल है। इस प्रोजेक्ट को 36 महीने की अवधि के भीतर पूरा किया जाना है।

कंपनी का कारोबार

ओम इंफ्रा ओम कोठारी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी है, जो हाइड्रो पावर और सिंचाई प्रोजेक्ट्स, जल-जीवन मिशन प्रोजेक्ट, रियल एस्टेट डेवलपमेंट और सिविल कंस्ट्रक्शन के लिए हाइड्रो मैकेनिकल इक्विपमेंट के लिए टर्नकी सॉल्यूशन सहित डायवर्सिफाइड एक्टिविटी में लगी हुई है। कंपनी ने हाइड्रो-मैकेनिकल इक्विपमेंट्स के निर्माण और स्थापना के साथ-साथ ईपीसी बेसिस पर बांधों/जलाशयों के निर्माण में भी कदम रखा है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top