Uncategorized

Editor’s Take: बैंक्स, PSU और मार्केट शेयरों में बनेगा पैसा, निफ्टी-बैंक निफ्टी पर यहां है मजबूत सपोर्ट

Last Updated on October 29, 2024 15:53, PM by Pawan

 

Editor’s Take: घरेलू शेयर बाजार में इस हफ्ते रिकवरी की फुसफुसाहट है. बाजार ने कल थोड़ी रिकवरी दिखाने की कोशिश की, हालांकि अपने पिछली क्लोजिंग के ऊपर नहीं चढ़ पाए. ऐसे में रिकवरी के सेंटीमेंट्स तो हैं, लेकिन बाजार को वो सपोर्ट नहीं मिल पा रहा. बाजार की नजर मंथली एक्सपायरी पर है. इसके पहले बाजार में क्या नजरिया बन रहा है और निफ्टी-बैंक निफ्टी पर मजबूत सपोर्ट कहां मिल रहा है, चेक कर लें.

ग्लोबल में ALL IS WELL?

अमेरिका में रिजल्ट सीजन मजबूत चल रहा है. 5 दिनों की गिरावट के बाद डाओ में रिकवरी आई और 9 में से 8 दिन नैस्डैक पॉजिटिव पर बंद हो रहा है. कच्चा तेल की कमजोरी भी बाजार के लिए पॉजिटिव है.

कल का सेशन अच्छा या खराब?

कल के सेशन को जैसा आप देखना चाहें, ‘HALF GLASS FULL, HALF GLASS EMPTY’ वाला टेक है. कल बाजार मेंरिकवरी की 4 वजहें थीं. अच्छे ग्लोबल संकेत, अच्छे नतीजे, FIIs की कम बिकवाली, ओवरसोल्ड मार्केट जैसे कारण तेजी की वजह रहे. अच्छी रिकवरी आई भी लेकिन बाजार ऊपर टिके नहीं. शुक्रवार के हाई के ऊपर क्लोजिंग नहीं मिली.

क्या आज हो सकती है अच्छी तेजी?

रिकवरी के लिए अच्छा माहौल तैयार है. ग्लोबल मजबूत, कच्चा तेल कमजोर है. कैश में FIIs की बिकवाली भी कम हुई है. वायदा कारोबर में शॉर्ट कवरिंग और अच्छी खरीदारी भी आई है. घरेलू फंड्स की लगातार 25वें दिन खरीदारी हुई है. अब कमजोर नतीजों के बाद बेहतर नतीजों का समय शुरू हुआ है. एकतरफा गिरावट के बाद अच्छे सपोर्ट लेवल के करीब बाजार हैं.

EDITOR’s TAKE

निफ्टी पर 24075-24175 और बैंक निफ्टी 50800-51000 आज मजबूत सपोर्ट रहेगा. अच्छी तेजी के लिए इनका 24500 और 51600 क्रमश: के ऊपर बंद होना जरूरी है. बैंक्स, PSU, मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर शेयरों में मजबूती की उम्मीद है. ट्रेडर्स को दोनों तरफ के मौके मिलेंगे.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top