Markets

बाजार में हाहाकार और कोहराम, फिर भी इन 4 स्टॉक्स में दांव लगाने वाले निवेशकों की होगी बल्ले-बल्ले

Last Updated on October 29, 2024 8:06, AM by

कारोबारी हफ्ते के आखरी दिन भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव बरकरार दिखाई दिया। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स में भारी बिकवाली देखने को मिली। PSE, मेटल, एनर्जी शेयरों में बिकवाली नजर आई। निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डालें तो निफ्टी एमएमसीजी और निफ्टी फार्मा इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते हुए नजर आये। जबकि दूसरी तरफ निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल, पीएसयू बैंक, मेटल, आईटी, ऑटो, ऑयल एंड गैस और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में कारोबार करते हुए दिखे। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने टोरेंट फार्मा, भारती एयरटेल, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और कोपरान लिमिटेड के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

JM Financial की सोनी पटनायक का सस्ता ऑप्शनः Torrent Pharma

JM Financial की सोनी पटनायक ने कहा कि टोरेंट फार्मा के स्टॉक में अक्टूबर की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 3500 के स्ट्राइक वाली कॉल 45 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 55/65 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 28 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

rachanavaidya.in की रचना वैद्य का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Bharti Airtel Future

 

rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से भारती एयरटेल के स्टॉक में बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 16455 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 1680 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 1663 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का चार्ट का चमत्कार शेयरः Tata Consumer Products

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 974 रुपये के स्तर पर बिकवाली कर सकते हैं। इसमें 987 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 950 रुपये के लेवल तक जा सकता है।

Angel One के अमर देव सिंह का मिडकैप फंडा स्टॉकः Kopran Limited

Angel One के अमर देव सिंह ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज कोप्रान लिमिटेड के स्टॉक में 283 के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में 25 प्रतिशत तक अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top