Last Updated on October 28, 2024 17:12, PM by Pawan
अडाणी पावर को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 3,298 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 50% की कमी आई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 6,594 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।
ऑपरेशनल रेवेन्यू की बात करें तो जुलाई-सितंबर तिमाही में यह 13,339 करोड़ रुपए रहा। सालाना आधार पर इसमें 3% की बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 12,991 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से हुई आय को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है।
कॉन्सोलिडेटेड मुनाफा मतलब पूरे ग्रुप का प्रदर्शन
कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कॉन्सोलिडेटेड। स्टैंडअलोन में केवल एक यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है। जबकि कॉन्सोलिडेटेड या समेकित फाइनेंशियल रिपोर्ट में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है।
इस साल 14% चढ़ा अडाणी पावर का शेयर अडाणी पावर के शेयर में आज यानी सोमवार (28 अक्टूबर) को 0.49% की मामूली बढ़त के बाद 595.20 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी का शेयर पिछले एक महीने में 9.29% और छह महीने में 0.15% गिरा है। अडाणी पावर का शेयर पिछले एक साल में 66.28% और इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 13.75% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 2.31 लाख करोड़ रुपए है।
