Last Updated on October 28, 2024 15:19, PM by
- Tesla’s Stock Rose 22% In A Day, Elon Musk’s Net Worth Increased By 11%, Now His Wealth Is $269.8 Billion
नई दिल्ली9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इलॉन मस्क की इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी टेस्ला के शेयर में 25 अक्टूबर को करीब 22% की तेजी देखने को मिली। इसके कारण एक दिन में ही मस्क की नेटवर्थ 26.4 बिलियन डॉलर, यानी करीब 2.21 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई है। यह मस्क की टोटल नेटवर्थ का करीब 10.83% है।
इंट्राडे में टेस्ला के शेयर में यह अब तक की दूसरी सबसे बड़ी तेजी है। इससे पहले 9 मई 2013 को टेस्ला के शेयर में इंट्राडे में सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली थी। वहीं टेस्ला का मार्केट कैप अब 81.62 हजार करोड़ डॉलर हो गया है। टेस्ला के तीसरे क्वार्टर के नतीजों के बाद टेस्ला के शेयर में यह तेजी देखने को मिली है।

मस्क की नेटवर्थ एक दिन में 26.4 बिलियन डॉलर बढ़ी
फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर्स के अनुसार, मस्क की नेटवर्थ में 26.4 बिलियन डॉलर यानी 2.21 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है। अब इलॉन मस्क 269.8 बिलियन डॉलर यानी करीब 22.68 लाख करोड़ की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं।
वहीं, 17.84 लाख करोड़ की नेटवर्थ के साथ ऑरेकल के मालिक अमेरिका के लैरी पेज दूसरे नंबर पर और 17.17 लाख करोड़ के साथ अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस तीसरे नंबर पर हैं।