Last Updated on October 27, 2024 10:13, AM by
बिग मार्केट वॉयस में आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के रिसर्च हेड गौतम दुग्गड़। बाजार उनकी अभी क्या रणनीति है इस बात करते हुए गौतम दुग्गड़ ने कहा कि बाजार में पैनिक नहीं है। बाजार ऊंचाई से बहुत नहीं गिरे हैं। मिडकैप-स्मॉलकैप के वैल्युएशन महंगे हैं। इस साल 7 फीसदी अर्निंग्स ग्रोथ का अनुमान है। कंज्यूमर सेक्टर डिमांड में पिकअप नहीं दिख रहा है।
दरों में कटौती से सुधर सकता है सेंटिमेंट -मोतीलाल ओसवाल इंडिया स्ट्रैटेजी रिपोर्ट
बता दें कि गौतम दुग्गड़ की लीडरशिप में मोतीलाल ओसवाल की टीम ने अपनी इंडिया स्ट्रैटेजी रिपोर्ट निकाली है। इसमें कहा गया है कि बाजार जोरदार उछाल के बाद थोड़ी सांस ले रहा है। मौजूदा हिचकोलों से ना घबराएं। देश की घरेलू ग्रोथ स्टोरी कायम है। ग्रामीण खपत में रिकवरी देखने को मिल रही है। दरों में कटौती से सेंटिमेंट सुधर सकता है। दूसरी तिमाही में नतीजे फ्लैट रह सकते हैं। अर्निंग कई तिमाहियों के निचले स्तर पर रह सकती है। निफ्टी EPS में FY25E में 4 फीसदी तो 26E में 3.6 फीसदी कटौती संभव है। FY25 में अर्निंग नॉर्मलाइज होने की उम्मीद है। रेवेन्यू ग्रोथ अच्छी रहेगी। QFY25E में BFSI सेगमेंट में ठीक-ठाक अर्निंग ग्रोथ की संभावना है।
लार्जकैप में MOFSL की पसंद
आईसीआईसीआई बैंक,एचडीएफसी बैंक,एलएंडटी,एचसीएल टेक,एचयूएल,एमएंडएम,पावर ग्रिड,टाइटन,भारती एयरटेल और मैनकाइंड फार्मा।
मिडकैप और स्मॉल कैप में MOFSL की पसंद
इंडियन होटल्स, एंजेल वन, गोदरेज प्रॉपर्टीज, परसिस्टेंट सिस्टम्स, मेट्रो ब्रांड्स, पीएनबी हाउसिंग, ग्लोबल हेल्थ, सेलो वर्ल्ड, डिक्सन टेक और फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।