Uncategorized

Q2 Results: रेलवे वैगन कंपनी के मुनाफे में आया बड़ा उछाल, रेवेन्यू के मोर्चे पर भी मजबूत, शेयर पर रखें नजर

Last Updated on October 26, 2024 21:14, PM by Pawan

 

Titagarh Rail Systems Ltd Q2 Result: देश की सबसे बड़ी वैगन निर्माता कंपनी तितागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (TRSL) ने शनिवार को वित्त वर्ष 2025 की सितंबर तिमाही के अपने नतीजे जारी किए हैं. सितंबर तिमाही में रेलवे कंपनी का मुनाफा पिछले साल की तुलना में 14.3% बढ़ा है. साथ ही रेवेन्यू में भी 13% का उछाल आया है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी के कामकाजी मुनाफे में भी बढ़ोतरी हुई है. शुक्रवार को ट्रेडिंग सेशन के दौरान रेलवे कंपनी का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ है.

Titagarh Rail Systems Ltd Q2 Result: 70.6 करोड़ रुपए से बढ़कर 80.7 करोड़ रुपए हुआ नेट प्रॉफिट

तितागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 80.7 करोड़ रुपए रहा है.पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 70.6 करोड़ रुपए था. कंपनी ने ऑपरेशन्स से रेवेन्यू 1057 करोड़ रुपए दर्ज किया है. पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में ये 935.5 करोड़ रुपए था. तितागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड की कुल आय सालाना आधार पर 942.22 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,067.67 करोड़ रुपए हो गई है.

Titagarh Rail Systems Ltd Q2 Result: 129.5 करोड़ रुपए कामकाजी मुनाफा, सपाट रहा मार्जिन

तितागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड का सितंबर तिमाही में कामकाजी मुनाफा 129.5 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 115.2 करोड़ रुपए था. वहीं, मार्जिन सपाट 12.3 फीसदी पर है. पहली छमाही में रेलवे कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 132.37 करोड़ रुपए से बढ़कर 147.70 करोड़ रुपए हो गया है. सितंबर तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 847.34 करोड़ रुपए से बढ़कर 952.66 करोड़ रुपए हो गया है.

21 अंकों टूटकर बंद हुआ शेयर, सालभर में दिया 53.57 फीसदी रिटर्न

शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर तितागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड का शेयर 1.80 फीसदी या 21 अंकों की गिरावट के साथ 1145.65 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर दो फीसदी या 23.30 अंक टूटकर 1,143 रुपए पर बंद हुआ है. इस साल रेलवे कंपनी का शेयर 9.71% चढ़ चुका है. कंपनी का 52 वीक हाई 1896.95 रुपए और 52 वीक लो 702.30 रुपए है. पिछले एक साल में शेयर ने 53.57% रिटर्न दिया है. कंपनी का कुल मार्केट कैप 15.42 हजार करोड़ रुपए है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top