Last Updated on October 26, 2024 3:55, AM by Pawan
Multibagger Share: एक स्मॉल कैप स्टॉक ऐसा है, जिसने साल 2024 में अब तक 194 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 4 वर्षों में कीमत 4900 प्रतिशत से ज्यादा उछली है। अब कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। यह कंपनी है सिस्टेमेटिक्स कॉरपोरेट सर्विसेज। कंपनी एक दिग्गज फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म है, जो इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट और एडवायजरी सर्विसेज उपलब्ध कराती है।
सिस्टेमेटिक्स कॉरपोरेट सर्विसेज या सिस्टेमेटिक्स ग्रुप की शुरुआत 1985 में हुई थी। सिस्टेमेटिक्स कॉरपोरेट सर्विसेज के क्लांइट्स में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (FIIs), डॉमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (DIIs), इंश्योरेंस कंपनियां और अन्य फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस शामिल हैं। Systematix के कोर बिजनेस सेगमेंट ब्रोकिंग, मर्चेंट बैंकिंग, इनवेस्टमेंट बैंकिंग, फाइनेंसिंग और अन्य एक्टिविटीज हैं।
4 साल में ₹38 का शेयर बना ₹1916 का
Systematix Corporate Services का शेयर बीएसई पर 25 अक्टूबर को 1916 रुपये पर बंद हुआ। 4 साल पहले 26 अक्टूबर 2020 को शेयर की कीमत 37.75 रुपये थी। इस तरह तब से लेकर अब तक रिटर्न हुआ 4975 प्रतिशत। इस बेसिस पर अगर किसी ने 4 साल पहले शेयर में 20000 रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयरों को बेचा नहीं होगा तो अमाउंट 10 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होगा। इसी तरह 50000 रुपये का अमाउंट 25 लाख रुपये से ज्यादा, 1 लाख रुपये का अमाउंट 50 लाख रुपये से ज्यादा और 2 लाख रुपये का अमाउंट 1 करोड़ रुपये हो गया होगा।
एक साल में शेयर 400% मजबूत
बीएसई के डेटा के मुताबिक, पिछले एक साल में शेयर ने करीब 400 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 6 महीनों में कीमत 146 प्रतिशत चढ़ी है। सिस्टेमेटिक्स कॉरपोरेट सर्विसेज के शेयर ने 25 अक्टूबर को बीएसई पर 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर 2,021 रुपये क्रिएट किया। केवल एक सप्ताह के अंदर शेयर 7 प्रतिशत मजबूत हुआ है।
Systematix Corporate Services के स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट तय
सिस्टेमेटिक्स कॉरपोरेट सर्विसेज स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है। इसके तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में तोड़ा जाएगा। स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 5 नवंबर 2024 फिक्स की गई है।
