Last Updated on October 24, 2024 8:51, AM by Pawan
Share Markets Today: घरेलू शेयर बाजारों के लिए गुरुवार (24 अक्टूबर) को ग्लोबल बाजारों से सुस्त संकेत हैं. कल अमेरिकी बाजारों में गिरावट आई थी, वहीं, कमोडिटी बाजार में रिकॉर्ड हाई वाली तेजी के बाद गिरावट नजर आई. बॉन्ड यील्ड में उछाल से अमेरिकी बाजार गिरे. डाओ 400 अंक टूटकर लगातार तीसरे दिन कमजोर तो नैस्डैक लगातार 5 दिन चढ़ने के बाद कल 300 अंक गिरकर बंद हुआ. आज सुबह GIFT निफ्टी 24500 के पास सपाट था. डाओ फ्यूचर्स 50 अंक नीचे था तो निक्केई 150 अंक मजबूत था.
उधर, कमोडिटी बाजार में लाइफ हाई पर मुनाफावसूली से सोना-चांदी फिसले. इंट्राडे में 2772 डॉलर का रिकॉर्ड बनाकर सोना करीब 40 डॉलर लुढ़का तो घरेलू बाजार में 800 रुपए की गिरावट आई. चांदी भी 2900 रुपए टूटी. कच्चा तेल 1% गिरकर 76 डॉलर के नीचे आया. अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3 महीने में पहली बार सवा चार परसेंट के ऊपर पहुंची है. डॉलर इंडेक्स भी 3 महीने की ऊंचाई पर 104.25 पर था.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
-
- डाओ 410 अंक, नैस्डैक 296 अंक लुढ़का
-
- सोना लाइफ हाई छूकर फिसला, चांदी में भी दबाव
-
- HUL, United Spirits, Pidilite के मिलेजुले नतीजे
-
- ITC, NTPC, IndusInd Bank के नतीजे आएंगे
