Uncategorized

Navaratna कंपनी ने दी बड़ी जानकारी, इस साल 100% दिया रिटर्न, फोकस में रहेगा स्टॉक

Last Updated on October 21, 2024 22:33, PM by Pawan

 

Navaratna Stock: भारत को अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए 2030 तक रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर में लगभग 32 लाख करोड़ रुपये के निवेश की जरूरत होगी. भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (IREDA) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) प्रदीप कुमार दास ने सोमवार को यह बात कही. उन्होंने 23वें ‘इंडिया पावर फोरम 2024’ में लेंडर्स से अधिक ग्राहक-केंद्रित और क्षेत्र-केंद्रित नजरिया अपनाने की अपील की.

उन्होंने नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र के अनुरूप वित्तीय समाधान और नवाचार की जरूरत पर भी बल दिया. उन्होंने बिजली क्षेत्र को शुद्ध-शून्य उत्सर्जन वाला बनाने की दिशा में भारत की यात्रा में रिन्युएबल एनर्जी की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया.

32 लाख करोड़ रुपये के निवेश की जरूरत

दास ने बताया कि भारत को अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए 2030 तक रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर में लगभग 32 लाख करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश की जरूरत होगी. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को पूरी तरह कार्बन उत्सर्जन मुक्त करने के लिए 2031 से 2047 तक पूरा ध्यान इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने पर होगा.

IREDA share: इस साल 100% रिटर्न

नवरत्न कंपनी (Navratna Company) इरेडा का स्टॉक सोमवार (21 अक्टूबर) को 2.80 फीसदी की गिरावट के साथ 210.15 रुपये पर बंद हुआ है. कंपनी के शेयर ने निवेशकों को इस साल 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. जबकि बीते 6 महीने में शेयर में 31 फीसदी चढ़ा है. हालांकि, एक हफ्ते में शेयर 5 फीसदी, एक महीने में 10 फीसदी और 3 महीने में 23 फीसदी तक टूट चुका है. स्टॉक का 52 वीक हाई 310 रुपये और 52 वीक लो 49.99 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 56,483.38 करोड़ रुपये ह

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top