Uncategorized

Stock Market Crash: शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन धड़ाम! निवेशकों को 6 लाख करोड़ रुपये का नुकसान – stock market crash stock market crashes for the third consecutive day investors lose rs 6 lakh crore – बिज़नेस स्टैंडर्ड

Last Updated on October 17, 2024 19:41, PM by Pawan

बीएसई (BSE) का 30 शेयर पर आधारित इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) आज यानी 17 अक्टूबर को 494.75 अंक या 0.61 प्रतिशत गिरकर 81,006.61 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 595.72 अंक तक फिसलकर 80,905.64 अंक पर आ गया था।

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटा

इससे बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप (Market cap) 6,03,862.06 करोड़ रुपये घटकर 4,57,25,183.01 करोड़ रुपये (5.44 लाख करोड़ डॉलर) रह गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में नेस्ले (Nestle) में तीन प्रतिशत से भी अधिक की गिरावट आई। दैनिक उपभोग के सामान (FMCG) बनाने वाली नेस्ले का दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 0.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 899.49 करोड़ रुपये रहने से इसके शेयरों में जबर्दस्त बिकवाली देखी गई।

इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, टाइटन, मारुति सुजुकी, एक्सिस बैंक और टाटा स्टील के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए। दूसरी तरफ टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, पावर ग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में तेजी रही।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top