Last Updated on October 17, 2024 1:52, AM by Pawan
South Indian Bank stock: साउथ इंडियन बैंक ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में बैंक का मुनाफा 18 प्रतिशत बढ़कर 325 करोड़ रुपये हो गया। निजी क्षेत्र के बैंक का गत वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में मुनाफा 275 करोड़ रुपये रहा था।
साउथ इंडियन बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 2,804 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 2,485 करोड़ रुपये थी। दूसरी तिमाही में बैंक ने 2,355 करोड़ रुपये की ब्याज आय अर्जित की, जबकि एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में यह 2,129 करोड़ रुपये थी।
ग्रॉस एनपीए का हाल
बैंक सितंबर 2024 के अंत तक ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (एनपीए) को ग्रॉस डेब्ट के 4.40 प्रतिशत तक कम करने में सक्षम रहा, जो सितंबर 2023 के अंत में 4.96 प्रतिशत था। इसी तरह, नेट एनपीए या डूबा कर्ज पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अंत में 1.70 प्रतिशत से घटकर 1.31 प्रतिशत हो गया।
शेयर का हाल
साउथ इंडियन बैंक के शेयर की बात करें तो बुधवार को यह 25.51 रुपये पर बंद हुआ। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर 6.51% बढ़कर बंद हो गया। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 25.65 रुपये तक पहुंच गई। शेयर के 52 हफ्ते का हाई 36.91 रुपये है। अक्टूबर 2023 में शेयर 21.21 रुपये के निचले स्तर पर आ गया।
शेयर बाजार में सुस्ती
शेयर बाजार में बुधवार को बिकवाली रही। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स लगातार दूसरे दिन गिरावट पर रहा और 318.76 अंक यानी 0.39 प्रतिशत फिसलकर 81,501.36 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 461.86 अंक गिरकर 81,358.26 अंक पर आ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 86.05 अंक यानी 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,971.30 अंक पर बंद हुआ।
