Last Updated on October 16, 2024 10:49, AM by Pawan
Deepak Builders & Engineers IPO: कंस्ट्रक्शन और इंफ्रा कंपनी दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड फिक्स हो चुका है। 260.04 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के तहत ₹192-₹203 के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकेंगे। सब्सक्रिप्शन के लिए यह इश्यू अगले हफ्ते 21 अक्टूबर को खुलेगा। ग्रे मार्केट में बात करें तो अभी इसके शेयरों को लेकर खास एक्टिविटी नहीं दिख रही है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल के आधार पर ही निवेश का फैसला लेना चाहिए।
Deepak Builders IPO की डिटेल्स
दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स का ₹260.04 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 21-23 अक्टूबर के बीच खुला रहेगा। इसके आईपीओ में ₹192-₹203 के प्राइस बैंड और 73 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकेंगे। इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15 फीसदी नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स और 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित रहेगा। आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 24 अक्टूबर को फाइनल होगा। फिर BSE और NSE पर 28 अक्टूबर को एंट्री होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार केफिन टेक है।
इस आईपीओ के तहत 217.21 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। इसके अलावा 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 21.10 लाख शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री होगी। ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिलेगा। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।
Deepak Builders & Engineers की डिटेल्स
सितंबर 2017 में बनी दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है। यह एडमिनिस्ट्रेटिव, इंस्टीट्यूशनल और इंडस्ट्रियल बिल्डिंग्स, हॉस्पिटल्स, स्टेडियम्स, रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स इत्यादि बनाती है। इसका बिजनेस तीन हिस्से में बांटा जा सकता है- कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स बिजनेस, इंफ्रा प्रोजेक्ट बिजनेस और प्रोडक्ट्स की बिक्री। इसने चार राज्यों- पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड और जो यूनियन टेरिटरीज- चंडीगढ़ और दिल्ली एनसीआर में कंस्ट्रक्शन और इंफ्रा प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं। जून 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक इसका ऑर्डर बुक वित्त वर्ष 2024 में 138.04 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2023 में 111.27 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2022 में 165.79 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2021 में 71.96 करोड़ रुपये था।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022 में इसे 17.66 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में उछलकर 21.4 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024 में 60.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 19 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 516.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो पहली तिमाही अप्रैल-जून 2024 में इसे 14.21 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 106.34 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हो चुका है।