Uncategorized

Hyundai Motor India IPO: कंपनी ने 225 एंकर निवेशकों से जुटाए 8315 करोड़ रुपये, 15 अक्टूबर को खुलेगा मेगा आईपीओ

Last Updated on October 15, 2024 3:55, AM by Pawan

Hyundai Motor India IPO: देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने आज 14 अक्टूबर को एंकर निवेशकों से 8,315.3 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। कंपनी ने यह रकम 225 एंकर निवेशकों से अपने मेगा आईपीओ से एक दिन पहले जुटाई है। सिंगापुर सरकार, न्यू वर्ल्ड फंड इंक, मॉनेटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर, फिडेलिटी, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल और अमेरिकन फंड्स इंश्योरेंस सीरीज न्यू वर्ल्ड फंड जैसे प्रमुख ग्लोबल इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने ऑटोमोबाइल कंपनी में 2191.66 करोड़ रुपये का निवेश किया।

Hyundai IPO में इन एंकर निवेशकों ने लगाया दांव

हुंडई मोटर इंडिया ने एंकर निवेशकों को 1960 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 4.2 करोड़ इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है। इसके अलावा, बैली गिफर्ड, वेनगार्ड, सिटी ऑफ न्यूयॉर्क ग्रुप ट्रस्ट, मूरिया फंड, ब्लैकरॉक, एगॉन इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट, श्रोडर, कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड, जेपी मॉर्गन, ईस्टस्प्रिंग इन्वेस्टमेंट्स, गोल्डमैन सैक्स, कॉप्थॉल मॉरीशस, सोसाइटी जनरल, मॉर्गन स्टेनली, सिटीग्रुप ग्लोबल, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी और एचएसबीसी ग्लोबल जैसे ग्लोबल इनवेस्टर्स भी एंकर बुक के माध्यम से कंपनी में शेयरधारक बन गए।

Hyundai IPO में कई AMC ने भी किया निवेश

एसबीआई म्यूचुअल फंड, निप्पॉन लाइफ इंडिया, कोटक म्यूचुअल फंड, एक्सिस म्यूचुअल फंड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ ट्रस्टी, यूटीआई म्यूचुअल फंड, मिराए एसेट, फ्रैंकलिन इंडिया, मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड, अशोका व्हाइटऑक, इंवेस्को इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया एमएफ, बंधन म्यूचुअल फंड, टाटा म्यूचुअल फंड, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस, केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस, बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस और मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी जैसी एसेट मैनेजमेंट और बीमा कंपनियों ने भी हुंडई मोटर इंडिया आईपीओ में बड़े पैमाने पर पैसा लगाया है।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड और एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने अपनी कई स्कीम के माध्यम से हुंडई में 366.5 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। हुंडई ने एक्सचेंजों को दी गई अपनी फाइलिंग में कहा, “कुल 4.2 करोड़ शेयरों में से 1.46 करोड़ शेयर कुल 83 स्कीम के माध्यम से 21 डोमेस्टिक म्यूचुअल फंडों को आवंटित किए गए।”

15 अक्टूबर को खुलने वाला है IPO

हुंडई मोटर इंडिया का 27,870 करोड़ रुपये का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) कल यानी 15 अक्टूबर से खुलने जा रहा है। यह भारत के इतिहास का सबसे बड़ा IPO होगा। अब तक देश का सबसे बड़ा आईपीओ लॉन्च करने का रिकॉर्ड भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पास है। LIC ने मई 2022 में लगभग 21000 करोड़ रुपये आईपीओ लॉन्च किया हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2024 तक बोली लगाने के लिए खुला रहेगा।

कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर सूचीबद्ध होंगे। हुंडई इंडिया ने अपने आईपीओ के लिए 1,865 से 1,960 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। आईपीओ का पूरा साइज 27,870 करोड़ रुपये है, जिसके तहत कुल 142,194,700 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखा जाएगा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top