Uncategorized

मल्टीबैगर स्टॉक अपने लाइफ टाइम पर पहुंचा, दिग्गजों ने लगाया कंपनी पर पैसा

Last Updated on October 15, 2024 21:49, PM by Pawan

 

मल्टीबैगर स्टॉक Transformers and Rectifiers (India) के शेयरों की कीमतों में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। मंगलवार कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगने के बाद बीएसई में 857.75 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह अलग-अलग फंड्स के द्वारा Transformers and Rectifiers (India) में हिस्सेदारी खरीदना है।

किन फंड्स ने खरीदे शेयर

स्टॉक एक्सचेंज के डाटा के अनुसार Stallion Asset ने 4 लाख शेयर, प्रु वर्ल्ड एफडी एनसी ने 6.1 लाख शेयर, पीजीआईएम फंड ने 0.067 मिलियन शेयर, न्यूयार्क स्टेट टीचर्स रिटायरमेंट सिस्टम्स ने 1.36 मिलियन शेयर, सोसाइटी जनरल ने 0.24 मिलियन शेयर, एडवांस सीरीज ट्रस्ट ने 0.25 मिलियन शेयर 780.30 रुपये प्रति शेयर पर खरीदे हैं। जोकि कंपनी की कुल हिस्सेदारी का 1.8 प्रतिशत के बराबर है।

दूसरी तरफ कंपनी के प्रमोटर जितेंद्र ममोत्रा ने 2.7 मिलियन शेयर ब्लॉक डील के जरिए बेच दिए हैं। उन्होंने 780.30 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से शेयरों की बिक्री की है। जोकि कंपनी की कुल हिस्सेदारी के 1.8 प्रतिशत के बराबर है। बता दें, सितंबर तिमाही के अंत तक जितेंद्र ममोत्रा की कंपनी में कुल हिस्सेदारी 33.1 प्रतिशत थी

मल्टीबैगर स्टॉक Transformers and Rectifiers (India) के शेयरों की कीमतों में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। मंगलवार कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगने के बाद बीएसई में 857.75 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह अलग-अलग फंड्स के द्वारा Transformers and Rectifiers (India) में हिस्सेदारी खरीदना है।

किन फंड्स ने खरीदे शेयर

स्टॉक एक्सचेंज के डाटा के अनुसार Stallion Asset ने 4 लाख शेयर, प्रु वर्ल्ड एफडी एनसी ने 6.1 लाख शेयर, पीजीआईएम फंड ने 0.067 मिलियन शेयर, न्यूयार्क स्टेट टीचर्स रिटायरमेंट सिस्टम्स ने 1.36 मिलियन शेयर, सोसाइटी जनरल ने 0.24 मिलियन शेयर, एडवांस सीरीज ट्रस्ट ने 0.25 मिलियन शेयर 780.30 रुपये प्रति शेयर पर खरीदे हैं। जोकि कंपनी की कुल हिस्सेदारी का 1.8 प्रतिशत के बराबर है।

दूसरी तरफ कंपनी के प्रमोटर जितेंद्र ममोत्रा ने 2.7 मिलियन शेयर ब्लॉक डील के जरिए बेच दिए हैं। उन्होंने 780.30 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से शेयरों की बिक्री की है। जोकि कंपनी की कुल हिस्सेदारी के 1.8 प्रतिशत के बराबर है। बता दें, सितंबर तिमाही के अंत तक जितेंद्र ममोत्रा की कंपनी में कुल हिस्सेदारी 33.1 प्रतिशत थी।

कंपनी का बहिखाता कितना मजबूत?

Transformers and Rectifiers (India) ने 8 अक्टूबर को तिमाही नतीजों का ऐलान किया था। कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया था कि सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 45.30 करोड़ रुपये रहा था। जोकि सालाना आधार पर 2731 प्रतिशत अधिक है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 1.6 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। बता दें, जुलाई से सितंबर के दौरान कंपनी का रेवन्यू 461 करोड़ रुपये रहा है।

पिछले एक साल में Transformers & Rectifiers (India) के शेयरों की कीमतों में 90 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स 23 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें। यहां शेयरों के प्रदर्शन की जानकारी साझा की गई है। stock market news इस आधार पर निवेश की सलाह नहीं देता है।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top